देहरादून
प्रदेश पुलिस के मुखिया अशोक कुमार के नए आदेश ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने एक आदेश जारी कर कहा है कि आम जन मानस के फोन न उठने पर होगी सीधी कार्यवाही।
कहा गया है कि आम जनमानस से शिकायत प्राप्त हो रही है कि उनके द्वारा जनपदों के पुलिस अधिकारियों को अपनी शिकायतों के सम्बंध में फोन करने पर उनके फोन रिसीव नहीं किये जा रहे है, यह स्थिति नितांत अनुचित है।
डीजीपी ने अपने आदेश में निर्देशित किया जाता है कि आम जनमानस के फोन आने पर उनको तत्काल रिसीव किया जाये, यदि अपरिहार्य कारणों से किसी समय फोन उठाने का समय न हो तो सम्बंधित स्टेनो/ पी०आर०ओ० से फोन रिसिव कराया जाये अथवा समय मिलते ही कॉलबैक कर आम जनमानस से बात करते हुए उसकी समस्या का नियमानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
डीजीपी इसके अतिरिक्त अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त अपर पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपाधीक्षक / थाना / चौकी प्रभारियों को भी उक्त सम्बंध में भली भांति ब्रीफ कर निर्देशित करें कि वह भी आम जनमानस के फोन आने पर उनकी कॉल को तत्काल रिसीव कर उनकी शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
यहाँ यह भी स्पष्ट किया जाता है कि इसके पश्चात भी यदि किसी पुलिस अधिकारी की फोन रिसीव न करने के सम्बंध में शिकायत प्राप्त होती है, तो सम्बंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।