आयुध निर्माणी ने राज्यपाल को सौंपी 2500 सेनेटाइजर औऱ 1000 मास्क,साथ ही पीएम फंड में सबने मिलकर दिए 51लाख
आयुध निर्माणी बोर्ड के महानिदेशक एवं अध्यक्ष हरिमोहन के आदेश अनुसार कोरोना संक्रमण से रोक-थाम के लिए ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री (OLF)देहरादून के महाप्रबंधक शरद कुमार यादव द्वारा सैनिटाइजर की दूसरी खेप 2500 बोतल 100 मिली , 50 बोतले 500 मिली , व 1000 मास्क उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मोर्य को सौंपे। सेनिटाइजर व मास्क महाप्रबंधक शरद कुमार यादव द्धारा ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री देहरादून मे उत्पादन कर उत्तराखंड राज्यपाल को प्रदान करते हुए कहा कि हमे पूर्ण विश्वास है कि यह सेनिटाइजर व मास्क आम जनमानस , गरीब बेसहारा व्यक्तियों तक मदद देने के लिए आपके माध्यम से पहूंचेगे। इसी क्रम मे उत्तराखंड पुलिस प्रशासन को 23 मार्च से लगातार 500 खाने के पैकेट जरूरतमंदों के लिए दिये जा रहें है जिससे कोई भुखा न रहे ओर जब तक लाकडाउन चलेगा तबतक प्रत्येक दिन ओ.एल.एफ. देहरादून 500 खाने उत्तराखंड पुलिस को उपलब्ध कराते रहेंगे । ओ.एल.एफ. देहरादून के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वेच्छा से प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड मे दो दिन का वेतन जिसमे लगभग इक्कावन लाख रूपये कोरोना सक्रंमण की इस लडाई मे दिये हैं।
मोके पर राज्यपाल बेबीरानी मोरी ने बताया कि डी.जी.स्वास्थ्य, मिलिट्री हाॅस्पिटल और रेडक्रास को यह सेनिटाइजर व मास्क आम जनमानस, गरीब बेसहारा व्यक्तियों के लिए वितरित करने हेतु भेज दिए गए है।
इस अवसर पर महिला कल्याण समिति ओ.एफ.डी की अध्यक्ष श्रीमती अनिता यादव, सुरक्षा अधिकारी कर्नल जितेन्द्र कुमार बिष्ट कर्मचारी यूनियन के महामंत्री व कार्यसमिति सदस्य नीरज त्यागी इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री उमा शंकर शर्मा, पी.पी.एस . के महामंत्री अवनीश कान्त आदि उपस्थित थे।