यूक्रेन से भारत लौट रहे राज्य के लोगो को उत्तराखण्ड सरकार ने निःशुल्क बस ट्रेन टेक्सी या अन्य किसी भी वाहन से पहुंचने पर होगी निशुल्क व्यवस्था – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

यूक्रेन से भारत लौट रहे राज्य के लोगो को उत्तराखण्ड सरकार ने निःशुल्क बस ट्रेन टेक्सी या अन्य किसी भी वाहन से पहुंचने पर होगी निशुल्क व्यवस्था

देहरादून

जंग से उबरे हालातों के मद्देनजर सरकारें भी सक्रिय हैं उत्तराखण्ड सरकार ने भी यूक्रेन से भारत वापस लौटे राज्य के भारतीय नागरिकों की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराये जाने तथा वापस लौटे राज्य के नागरिकों को उनके गन्तव्य तक पहुंचने हेतु ट्रेन, बस एवं टैक्सी के माध्यम से निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिये हैं।

जारी निर्देशो के अनुसार यूक्रेन से भारत वापस लौटे उत्तराखण्ड राज्य के भारतीय नागरिकों की सूचना प्रतिदिन गृह अनुभाग-8, उत्तराखण्ड शासन की ई–मेल आई०डी०–ukhomesection8@gmail.com के साथ-साथ अधिकारिक रूप से सृजित किये गये व्हाट्सअप ग्रुपों पर प्रेषित किये जाने तथा भारत वापस लौटे राज्य के नागरिकों को उनके गन्तव्य तक पहुंचने के सम्बन्ध में ट्रेन, बस एवं टैक्सी में से जिस माध्यम से भी उनके द्वारा जाने की इच्छा प्रकट कीये जाने की निःशुल्क व्यवस्था आपके कार्यालय द्वारा की जायेगी। इस सम्बन्ध में होने वाला व्यय उत्तराखण्ड राज्य द्वारा वहन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.