देहरादून
9 फरवरी को बेरोजगार संघ द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के उपरांत जिलाधिकारी देहरादून द्वारा संपूर्ण देहरादून जनपद में धारा 144 लागू की गई थी।
इसके बावजूद इस दौरान बेरोजगार संघ से जुड़े कुछ युवाओं द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करते हुए कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
एसएसपी दिलीप कुंवर ने बताया कि पुलिस व प्रशासन द्वारा कई बार समझाने के उपरांत भी उनके द्वारा धरना प्रदर्शन जारी रखा गया है, जिस पर उक्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली नगर में धारा 188 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
राजधानी पुलिस द्वारा इन सभी युवाओं से यहां व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।