राजधानी के क्लीमेंटाउन थाने के थानेदार पर ही कर दिया रिपोर्ट लिखाने पहुंचे एक पक्ष के लोगों ने हमला,अब थाने में लिखी गई रिपोर्ट

देहरादून

उत्तराखंड की राजधानी में गजब का दुस्साहस भरा मामला सामने आया है,जिसमे थाना प्रभारी के साथ थाने में ही मारपीट हो गई।

मामले के अनुसार दो पक्षों में मकान को लेकर विवाद रहा था जिसको लेकर दोनो पक्ष थाने में पहुंचे थे।मामले को सुलझाने के दौरान हो दोनो पक्ष आपस ने भीड़ गए। बीच बचाव करने गए थानेदार और पुलिस कर्मियों पर्ची उल्टे दोनो पक्षों के लोगो ने हमला कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए SP सिटी सरिता डोबाल थाने पहुंची जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपित लोगों को हिरासत में ले लिया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद होने को लेकर शनिवार दो पक्षों का मामला क्लेमेंन टाउन में आया था।

जब थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों की सुनवाई कर कार्यवाही की बात की तो अपनी जिद और गुंडागर्दी के चलते मकान मालिक पक्ष ने थाना प्रभारी के साथ और पुलिस कर्मियों के साथ ही मारपीट कर दी।

एसपी सिटी के अनुसार अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई प्रचलित है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.