देहरादून
यातायात पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि हरिद्वार रोड से लगता हुआ मोहकमपुर-नवादा मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट (माजरी माफी 2) पर ओवरहौलिंग (Overhauling) / मरम्मत कार्य के दृष्टिगत सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक रेलवे क्रॉसिंग गेट से यातायात पूर्ण रुप से बंद रहेगा ।
अतः नवादा मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट का प्रयोग करने वाले स्थानीय निवासियों से अनुरोध कय्या गया है कि किसी भी असुविधा से बचने हेतु इस मार्ग का प्रयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक मार्ग (बद्रीपुर-जोगीवाला चौक मार्ग या फिर दूसरा मार्ग डिफेंस कॉलोनी-विधानसभा तिराहा मार्ग ) का प्रयोग करना सुनिश्चित करना होगा ।