देहरादून
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने राजभवन से आर्ट आॅफ लिविंग संस्था के सहयोग से 10-10 टन राहत सामग्री के तीन ट्रकों को जनपद पौड़ी, टिहरी तथा हरिद्वार के लिये रवाना किया। राहत सामग्री में आटा, दाल, चावल के पैकेट सम्मिलित थे।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में सरकार के साथ ही सामाजिक संगठनों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। कोविड-19 के इस संकटकाल में समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा तथा मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। उन्होंने आर्ट आॅफ लिविंग संस्था को उसके द्वारा किये जा रहे मानवीय व सामाजिक सेवा के कार्यों के लिये शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, सुबोध उनियाल, विजयानन्द सरस्वती एव ले0 जन0 (से0 नि0) अश्वनी कुमार उपस्थित थे।