उत्तराखण्ड के इतिहास में राज्य निर्माण आन्दोलन के शहीदों का बलिदान सदैव याद किया जाता रहेगा..करण माहरा

देहरादून

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मसूरी गोलीकाण्ड की बरसी पर उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन मे शहीद हुए आन्दोलनकारियों को श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आज मसूरी गोलीकाण्ड की बरसी पर हम उन सभी शहीदों को शत्-शत् नमन करते हैं जिन्होंने राज्य निर्माण आन्दोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

उन्होंने कहा कि अलग उत्तराखण्ड राज्य निर्माण का सपना आन्दोलन के शहीदों की शहादत के कारण साकार हो पाया। उत्तराखण्ड राज्य शहीद आन्दोलकारियों की धरोहर है जिन्होंने राज्य निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। आज उत्तराखण्ड का जनमानस शहीदों और आन्दोलनकारियों के इस महान बलिदान को शत्-शत् नमन करता है। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में मातृ शक्ति, छात्र शक्ति, युवा शक्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जिसे उत्तराखण्ड के इतिहास में सदैव याद किया जाता रहेगा। राज्य निर्माण आन्दोलन में मसूरी, खटीमा तथा मुज्जफरनगर के गोलीकाण्ड के शहीदों की बडी भूमिका रही है जिसने राज्य निर्माण आन्दोलन को मुकाम तक पहुंचाया। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की अवधारणा तथा राज्य निर्माण के शहीदों की भावनाओं को साकार रूप देने एवं जनभावनाओं के अनुरूप गैरसैण में विधानसभा भवन का निर्माण करवाते हुए माह नवम्बर, 2015 में गैरसैण में विधानसभा सत्र आहुत किया गया इसी के साथ राज्य विधानसभा में वर्ष 2017 का बजट सत्र गैरसैंण में आहुत करने का संकल्प भी पारित किया गया था।

करन माहरा ने कहा कि हम सबको मिलकर उत्तराखण्ड के निर्माण और विकास के शहीदों सपने को साकार करने के लिए अपनी सहभागिता निभानी है राज्य निर्माण के शहीदों को यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशासन/संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, प्रदेश महामंत्री पी.के. अग्रवाल, महामंत्री याकूब सिद्धिकी, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, डाॅ0 प्रेम बहुखण्डी, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, राजेश चमोली, शांति रावत, सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी, विशाल मौर्य, अनुराधा तिवाडी, अनुराग मित्तल ने भी मसूरी गोलीकाण्ड के शहीदों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.