महिंद्रा शो रूम से तिजोरी उड़ाने वाले निकले MP के चोर,20 टोल 300 कैमरों की मदद से पकड़े हल्द्वानी पुलिस ने..एसएसपी प्रहलाद मीणा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

महिंद्रा शो रूम से तिजोरी उड़ाने वाले निकले MP के चोर,20 टोल 300 कैमरों की मदद से पकड़े हल्द्वानी पुलिस ने..एसएसपी प्रहलाद मीणा

देहरादून/हल्द्वानी

हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने महिंद्रा शोरूम में हुई तिजोरी चोरी मामले में खुलासा करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के चार शातिर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मध्य प्रदेश से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

शातिर चोरों के पास से 2 कुंतल भारी तिजोरी और 2 लाख 30 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक बीती 14 अक्टूबर की रात यहां महिंद्रा शोरूम से यह चोरी हुई थी जिसमें सीसीटीवी कैमरे में चोर चोरी का माल ले के जाते हुए नजर आ रहे थे। पुलिस ने चोरी के पीछे कई राज्यों में लगातार संपर्क किए रखा। जिसमें 20 टोल और 300 कैमरों की पड़ताल के बाद पकड़े गये महिंद्रा शो रूम से तिजोरी उड़ाने वाले एमपी के चोर निकले।

हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस

पुलिस ने पूरे मामले में un दोनो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है लेकिन जल्दी ही ये भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.