ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही थी ट्रेन, ऋषिकेश स्टेशन पर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फिसलकर गिरा टीटी,एम्स में इलाज के दौरान चिकित्सकों को काटना पड़ा पांव – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही थी ट्रेन, ऋषिकेश स्टेशन पर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फिसलकर गिरा टीटी,एम्स में इलाज के दौरान चिकित्सकों को काटना पड़ा पांव

देहरादून/ऋषिकेश

ऋषिकेश से हरिद्वार के लिए जा रही ट्रेन में चढ़ते समय ड्यूटी के दौरान एक टीटी का पैर फिसल जाने से हादसे में उसका पैर क्षतिग्रस्त हो गया और सिर पर गंभीर चोट आई। तत्काल गंभीर हालत में टीटी को एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने टीटी का पैर काटना पड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से हरिद्वार जा रही पैसेंजर ट्रेन में ड्यूटी पर पहुंचे टीटी सरीन कुमार ट्रेन में चढ ही रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसला और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गए। जब तक स्टेशन पर मौजूद रेलवे के अधिकारी कुछ कर पाते तब तक ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी। स्टेशन मास्टर ने किसी तरह ट्रेन को रुकवाया और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे टीटी को बाहर निकाला गया।

हादसे में टीटी सरीन कुमार का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उनके माथे पर भी चोट आई। रेलवे के जा सूत्रों के अनुसार आनन-फानन में कर्मचारियों ने टीटी सरीन कुमार को उपचार के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उनका क्षतिग्रस्त पांव काटना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.