देहरादून
केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगारों युवाओं के साथ किये जा रहे छलावे के विरोध मे रायपुर ब्लॉक काग्रेंस कमेटी द्वारा “बेरोजगार दिवस” मनाया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा की प्रदेश सरकार बेरोजगारों को ठगने का काम कर रही हैं विभागों मे पद खाली होने के बावजूद भर्ती के लिये विज्ञप्ति नही निकाली जा रही हैं जिन विभागों में भर्ती परिक्षाऐं करायी गई हैं उनका रिजल्ट नही आ पा रहा हैं। जिससे प्रदेश के बेरोजगार नवयुवक हताश एंव निराश हैं। प्रदेश की जीरो टॉलरेंस की सरकार मे तमाम नियुक्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ गयी हैं ,वन विभाग की परीक्षा मे भ्रष्टाचार की जांच नही की गई हैं जिससे प्रदेश के लाखों बेरोजगार रोजगार की आस लगाये बैठे हैं उन्हें हताशा ही हाथ लगी हैं।इस अवसर पर
टीटू त्यागी पूर्व प्रदेश सचिव,सूरत सिंह नेगी प्रदेश अध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ, विजय प्रताप मल्ल ब्लॉक अध्यक्ष,अनिल क्षेत्री पार्षद,राहुल पंवार जिला महामंत्री,हिमांशु राणावत विधानसभा उपाध्यक्ष,
मनोज कुकरेती,सुरेश थापा,हर्ष सिंह,अजीत रौथाण पूर्व जिला. पंचायत सदस्य,विकास भट्ट,विपिन जोशी,
नीरज भट्ट आदि मौजूद थे।