कोविड को लेकर उत्तराखण्ड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है,और इसके अनुसार लगभग सभी कार्यकलापों को बंधनमुक्त कर दिया है – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कोविड को लेकर उत्तराखण्ड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है,और इसके अनुसार लगभग सभी कार्यकलापों को बंधनमुक्त कर दिया है

देहरादून

उत्तराखण्ड सरकार ने कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।

आइए जानते हैं कि आखिर वो बड़ा फैसला है क्या ..इस संबंध में मुख्य सचिव / मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा० सुखवीर सिंह संधू ने आदेश जारी कर दिया है।

आदेशानुसार उत्तराखंड में अब सौ फीसदी क्षमता के साथ विवाह समारोह कोविड नियमों का पालन करते हुए संपन्न हो सकेंगे। साथ ही कोचिंग संस्थान भी सौ प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगे। हालांकि ऑनलाइन क्लासेज भी चलती रहेंगी। सभी राजनैतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह का आयोजन भी सौ फीसदी क्षमता के साथ किये जा सकेंगे।

अगर बात की जाए तो सभी जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हाल, स्पा, सलून, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम आदि व इनसे संबंधी सभी गतिविधियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सौ फीसदी क्षमता के साथ किया जाएगा।

प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण में गातार आई गिरावट को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया है। जिसका प्रदेश के सभी हलकों में स्वागत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *