देहरादून/डोईवाला
गुरुद्वारों के सौन्दर्यीकरण एवं नव निर्माण हेतू त्रिवेन्द्र सरकार ने धनराशि स्वीकृत की
उत्तरांचल पंजाबी महासभा डोईवाला के सभी पदाधिकारी और सदस्य और वहां के समाज सेवकों ने मिलकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र से डोईवाला क्षेत्र के गुरुद्वारों के सौन्दर्यकर्ण हेतु अनुरोध किया था जिस पर सीएम ने स्वीकृति प्रदान की।
परंतु अब उन्होंने डोईवाला के सभी गुरुद्वारो हेतु सौंदर्यीकरण के साथ ही नव निर्माण के लिए धन राशि स्वीकृत कर दी गयी है। जिस पर मुख्यमंत्री से
इस काम मे विशेष सहयोग करने वाले उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरेन्द्र पंवार, राज्य मंत्री करण बोहरा, हमारे उपमा के प्रदेश उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारतीय उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद , मांजरी मंडल अध्यक्ष राजकुमार , डोईवाला विधानसभा प्रभारी नरेंद्र नेगी, उपमा के अध्यक्ष डॉ. बी. एस. सोडी , जरनैल, संजीव सैनी और उपमा और संगतो की पूरी टीम को इसकार्य के लिए हासभा की ओर विशेष रूप से बधाई प्रेषित की गई है।
विश्व अल्पसंख्यक दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत निम्न गुरुद्वारा साहिब में गुरुद्वारा साहिब के सौंदर्यीकरण व नव निर्माण के लिए स्वीकृत की गई
धनराशि इस प्रकार है।
गुरुद्वारा साहिब लंगर हॉल डोईवाला – 49 .64 लाख
गुरुद्वारा साहिब झबरावाला बुल्लावाला – 17 .65 लाख
गुरुद्वारा साहिब नानक दरबार माजरी -67.21 लाख
गुरुद्वारा साहिब अकाल बूंगा माजरी – 27 .54 लाख
गुरुद्वारा साहिब सिंह सभा शेरगढ़ – 20.09 लाख
गुरुद्वारा भगत श्री रविदास जी शेरगढ़ – 13.54 लाख
गुरुद्वारा सिंहसभा डोईवाला – 25 .40 लाख
गुरुद्वारा साहिब संत सागर खैरी – 39.73 लाख
गुरुद्वारा साहिब गुरु तेग बहादुर जी खैरी – 46 .43 लाख
गुरुद्वारा साहिब हंसूवाला वाला – 24.25 लाख
गुरुद्वारा साहिब नकरौंदा- 44.27 ला
उपमा के राजीव घई प्रदेश अध्यक्ष , जीएस आनंद प्रदेश संगठन मंत्री व गढवाल प्रभारी, बलदेव सिंह जैसवाल जिला प्रभारी, अमरजीत सिंह कुकरेजा जिला अध्यक्ष, गुरुपाल सिंह महानगर अध्यक्ष गुरदीप कौर महिला महानगर अध्यक्ष और उपमा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट कर उनके स्वास्थ्य की और दीर्घायु की कामना भी की |