उत्तराखंड राज्य कर्मचारी परिषद ने वरिष्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षक, प्रवर्तन पर्यवेक्षक एवं प्रवर्तन सिपाही पदनामों के स्थान पर परिवहन उपनिरीक्षक, परिवहन सहायक निरीक्षक एवं परिवहन आरक्षी किए जाने पर जताया हर्ष

देहरादून

शनिवार को उत्तराखण्ड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरूण पाण्डे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उत्तराखण्ड शासन के परिवहन सचिव,अरविन्द सिंह हंयाकी द्वारा परिवहन विभाग के अन्तर्गत कार्यरत प्रवर्तन संवर्ग के कार्मिकों के विभिन्न पदनामों में परिवर्तन का शासनादेष निर्गत कर दिया गया है, जिसके लिए लम्बे समय से परिवहन विभाग के कार्मिक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिशद के सहयोग से षासन व सरकार के स्तर पर प्रयासरत थे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में परिवहन विभाग, उत्तराखण्ड के संरचनात्मक ढांचे में स्वीकृत पदनामों में आंशिक संशोधन करते हुए वरिश्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षक, प्रवर्तन पर्यवेक्षक एवं प्रवर्तन सिपाही आदि नाम रखे गये थे, जबकि कार्मिको द्वारा इन पदनामों के स्थान पर परिवहन उपनिरीक्षक, परिवहन सहायक निरीक्षक एवं परिवहन आरक्षी आदि की मांग की जा रही थी। परिवर्तन के क्रम में पुनः प्रवर्तन विभाग के कार्मिकों द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिशद के सहयोग से उक्तानुसार पदनाम परिवर्तन की मांग शासन व सरकार के स्तर पर की जा रही थी, जिसे आज षासन द्वारा षासनादेष जारी कर पूर्ण कर दिया गया है। अब तद्नुसार संगत विभागीय सेवा नियमावली में यथा प्रक्रिया वांछित संषोधन करते हुए अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी। इस हेतु राज्य कर्मचारी संयुक्त परिशद ने उत्तराखण्ड षासन व सरकार का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.