देहरादून
प्रदेश की राजधानी देहरादून में सीएम धामी जा ड्रीम प्रोजेस्ट एमडीडीए का शानदार सिटी फॉरेस्ट पार्क बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। जिसको देखने के लिए ही अभी से 2000 से ज्यादा लोग प्रतिदिन पहुंच रहे हैं खुल जाने पर और भी ज्यादा लोग सैर सपाटा और स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचेंगे।
बताते चलें कि सहस्त्रधारा रोड पर हेलीपेड के सामने बनकर तैयार हुए इस पार्क के प्रोजेक्ट में बच्चों के लिए खास एक्टिविटी के साथ-साथ ग्रीन एरिया पर विशेष फोकस किया गया है इस पार्क में औषधि पौधों का रोपण भी काफी अधिक किया गया है।
उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने बृहस्पतिवार को अपनी टीम के साथ इस पूरे पार्क का भ्रमण कर इसे पूरी तरह तैयार कर जनता के लिए खोलने के निर्देश जारी किए हैं।
हालांकि अभी से पार्क में प्रतिदिन 2000 के करीब लोग सुबह-शाम पहुंचने लगे हैं इस पार्क में साइकिल ट्रैक, जॉगर्स पार्क,बच्चों के लिए भूल भुलैया समेत अन्य कई एक्टिविटी भी रखी गई है। इसके साथ-साथ पार्क में योगा क्लास भी सुबह के समय आयोजित की जाएगी।
उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने बताया है कि वीसी ने बताया कि पार्क को करीब ढाई हेक्टेयर में बनाया गया है जो कि देहरादून के लोगों के साथ ही पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनेगा।
लोगों के लिए बेहद सुविधाजनक और प्राकृतिक रंग रूप के अनुसार पार्क को तैयार किया गया है। पार्क को जल्दी ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।