विश्वप्रसिद्ध झंडा जी मेला शुरू, मंगलवार को चढ़ा झंडा दूर दूर से आई संगत निहाल हुई

देहरादून

विश्वप्रसिद्ध देहरादून के ऐतिहासिक झंडे जी का जयकारों के बीच मंगलवार को आरोहण हो गया।

सुबह लगभग 8 बजे झंडे जी को उतारा गया जिसके बाद दूध, दही,शहद,गंगाजल आदि से स्नान कराने के बाद संगतों ने मन्नत मांगते हुए झंडे जी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाए गए।

झंडे जी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाने के बाद लगभग 3.30 बजे अपराह्न संगतों ने फूलों की वर्षा के बीच आरोहण किया गया। इस बार 90 फ़ीट के झंडे को चढ़ाया गया है। महंत देवेंद्र दास महाराज के इशारो से चढ़ते झंडे की शोभा अलग ही थी। जयकारों के बीच महाराज ने संगत को निर्देशित किया। जिससे कुछ मिनटों में ही झंडे जी अपने स्थान पर पहुंच खड़े हो गए। उसके बाद आई बाज़ ने माहौल में धार्मिकता को और बढ़ा दिया। सँगते परसो सेकनगर परिक्रमा के।बाद अपने गंतव्यों को महाराज के प्रवचन के बाद रवाना होंगी।

श्रद्धालु भी झंडे जी के दर्शन पाकर खुद को निहाल पा रहे थे।

देश विदेश से आयी हज़ारों की संख्या में संगत ने झंडे जी के दर्शन के दौरान महंत देवेंद्र दास महाराज ने संगतों को आशीर्वाद दिया।

स्थानीय दुकानदारों में भी भीड़ को देखकर खुशु देखने को मिली। दुकानदारों का भी कहना था कि पिछले दो सालों से कोरोना के चलते मेला प्रशासन ने मेले पर रोक लगाई थी लेकिन इस बार मेले में किसी प्रकार का प्रतिबंध नही है लाखो श्रद्ध|लुओ की भीड़ शहर भर में देखी जा सकती है।झंडा परिसर में दिन भर पैर रखने की जगह नही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.