देहरादून/हरिद्वार
सिविल चिकित्सालय में भर्ती मरीज ने देर रात कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद रुड़की के सिविल अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया । मृतक सुनील कुमार की उम्र लगभग 37 वर्ष बताई जा गयी है।
मृतक सुनील कुमार पिछले 10 साल से गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में निवास कर रहा था। सुनील को बीती 15 फरवरी को ही तबीयत बिगड़ने पर परीजनों ने रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुनील ने रविवार की रात को ही वार्ड में ही कुंड में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके साथ अस्पताल में रुका उनका भांजा राकेश घटना के समय सोया हुआ था। आसपास ब्यहि किसी को इसका पता ही नही चला । सिविल अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि सुनील कुमार टीबी( ट्यूबरक्लोसिस) की बीमारी से पीडि़त थे।