पौड़ी लोकसभा प्रत्याशी गोदियाल की राह में बिछे कांटे,बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक के बीजेपी जॉइन करने के बाद 5 और कांग्रेस नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

देहरादून/पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की रहा दलबदल के चलते कठिन होती जा रही है। बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के बाद कांग्रेस के पांच और नेता बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

पौड़ी लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी ने इन नेताओं की ज्वाइनिंग कराई।

अनिल बलूनी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों, कार्यों और विजन का प्रभाव है कि भाजपा का परिवार निरंतर बढ़ रहा है। आज सुबह पौड़ी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चौबट्टाखाल केसर सिंह नेगी, नवल किशोर पूर्व प्रत्याशी विधानसभा पौड़ी, दीपक भंडारी ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल, दीपक कुकसाल ब्लॉक प्रमुख पौड़ी और चांदनी रावत पूर्व प्रमुख कोट ब्लॉक समेत कांग्रेस पार्टी के कई प्रभावी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।

बलूनी ने कहा कि आप सभी के सामाजिक और राजनीतिक अनुभव विकसित गढ़वाल के संकल्प को पूरा करेगा। जो नेता आज बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें‌ से तीन को कांग्रेस ने पहले ही पार्टी से बाहर निकालने का दावा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.