मां नंदा सुनंदा की डोली यात्रा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल,रास्ते भर हुई पुष्पवर्षा,विदाई में हरेक की आंखे थी नम – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मां नंदा सुनंदा की डोली यात्रा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल,रास्ते भर हुई पुष्पवर्षा,विदाई में हरेक की आंखे थी नम

देहरादून/नैनीताल
मां के जयकारे के साथ मां नंदा सुनंदा की शोभायात्रा निकली।इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तजनों की भीड़ शोभा यात्रा में शामिल हुई।


मां नैना देवी मंदिर से नंदा सुनंदा की शोभायात्रा बुधवार को दोपहर 12 बजे निकाली गई। मंदिर से शोभायात्रा निकालते ही हजारों की संख्या में भक्तजनों की भीड़ शोभा यात्रा में शामिल हो गई।
श्री राम सेवक सभा परगना में आर्मी के जवानों ने बैंड की धुन बजाकर खूब वाह वाही लूटी। इस दौरान आर्मी के जवानों ने कुमाऊंनी व देशभक्ति गीतों को बैंड के माध्यम से सुनाकर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इस मौके पर विधायक सरिता आर्या सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ग्राम सेवक सभा के पदाधिकारी मौजूद थे।
शोभा यात्रा के दौरान नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों की आकर्षक झांकियां बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा में शामिल थी। इसके अलावा छोलिया दल भी शोभायात्रा में शामिल रहे।
शोभायात्रा अपर माल रोड होते हुए तल्लीताल बाजार पहुंची। जहां पर शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद मां वैष्णो देवी मंदिर में भी शोभायात्रा का स्वागत किया गया। यहां पहुंचे सैलानियों ने भी महानंदा सुनंदा के दर्शन किए। शोभायात्रा उसके बाद माल रोड होते हुए मल्लीताल बाजार पहुंची।
माल रोड में जगह-जगह पर भक्त जनों फूलों से शोभायात्रा का स्वागत किया। सुबह से यहां आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से भक्तजनों के आने का क्रम शुरू हो गया था। मां नंदा सुनंदा की विदाई से हर एक की आंखें भी नम थी। शोभा यात्रा में श्रीराम सेवक सभा के पदाधिकारी के साथ ही नगर के अनेक गणमान्य लोग शामिल थे। सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। इस दौरान लोगों ने यहां महोत्सव में लगी दुकानों से जमकर खरीदारी भी की। शाम को मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को पाषाण देवी मंदिर के पास विधि विधान के साथ नैनी झील में विसर्जित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *