तीन दिवसीय राज्य स्तरीय उपवा दीपावली वेलफेयर मेला 2022 का शुभारंभ,देर रात तक लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते हुए करते दिखे खरीदारी

देहरादून

 

मंगलवार को उपवा दीपावली मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गीता धामी पत्नी पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दीप प्रज्जवलित करने के पश्चात मुख्य अतिथि ने उपवा मेले का भ्रमण किया। भ्रमण के पश्चात गीता धामी द्वारा मेले व पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पादों की प्रशंसा की तथा उनके द्वारा बताया गया की उत्पाद बहुत अच्छी क्वॉलिटी के हैं तथा इन उत्पादों को एक अच्छे मार्केटिंग की आवश्यकता है। उनके द्वारा उपवा मेले में उत्पाद तैयार करने वाली महिलाओं तथा उपवा की समस्त महिलाओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गयी तथा मेले के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी गयी। पुलिस परिवार की अध्यक्षा डा.अलकनंदा अशोक द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

संध्या काल में पुलिस मार्डन स्कूल व सांस्कृतिक विभाग द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके साथ ही प्रदेश में संचालित कुल 5 पुलिस मार्डन स्कूल में से पुलिस मार्डन स्कूल 40 पी0ए0सी0 को बेस्ट पुलिस मार्डन स्कूल की ट्राफी से सम्मानित किया गया। द्वारा को उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक परम्पराओं में विभिन्न प्रकार की लोक कलाओं का उल्लेख है। उन्हीं में से एक ऐपण कला भी है। उत्तराखण्ड की स्थानीय चित्रकला की शैली को ऐपण के रूप में जाना जाता है। मुख्यतः ऐपण उत्तराखण्ड में शुभ अवसरों पर बनायी जाने वाली रंगोली है। इसी ऐपण कला को उत्तराखण्ड पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा गमछा, शाॅल व अन्य वस्त्रों में उकेरा गया है।

वॉयस ऑफ इंडिया व इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन की मधुर आवाज से सभी श्रोतागण झूम उठे। पवनदीप व मेले को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग देर रात तक पुलिस लाइन में जुटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.