देहरादून
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर15 अप्रैल को प्रदेश में कुल 50 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 285 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 1584 अभियोगों 6394 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 17141 वाहनों के चालान, 4296 वाहन सीज एवं 81.91 लाख रूपये संयोजन शुल्क वसूला।
जिसमे अकेले प्रदेश की राजधानी देहरादून से जनपद पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए वायरस के संक्रमण की संभावना को बढ़ाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 9 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिसमें 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, इसके अतिरिक्त 188 भादवि में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस एक्ट के तहत 10 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 273 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा 35 वाहनों को सीज किया गया।