साहसिक खेल को बढ़ावा देने के लिए युवाओं ने की अंतराष्ट्रीय सीमा में बहने वाली महाकाली नदी में राफ्टिंग – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

साहसिक खेल को बढ़ावा देने के लिए युवाओं ने की अंतराष्ट्रीय सीमा में बहने वाली महाकाली नदी में राफ्टिंग

देहरादून/पिथौरागढ़

 

उत्तराखण्ड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए युवाओं ने की अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर पे बहने वाली महाकाली नदी में जौलजिबी से झूलाघाट तक राफ्टिंग।

 

कुमाऊं के पिथौरागढ़ में गर्मी की शुरुवात होते ही स्नो ट्राउट एडवेंचर टीम के बहुत ही होनहार और साहसिक क्षेत्र में उभरते हुए युवा सितारे एवं ट्रेनर विनोद धामी और मनोहर ऐरी द्वारा युवाओं को साहसिक खेलों की प्रति जागरूक करने को दो देशों की अंतराष्ट्रीय सीमा की नदी महाकाली में जौलजीबी से झूलाघाट तक राफ्टिंग का आयोजन किया गया।

 

राफ्टर विनोद धामी और मनोहर ऐरी के निर्देशन में पिथौरागढ़ के युवाओं की टीम ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर की अगुवाई में प्रतिभाग किया ,उन्होंने कहा की भाग दौड़ भरी जिंदगी में गर्मी की सुरावात इससे अच्छी क्या हो सकती है जब राफ्टिंग के मजे के साथ साथ साहसिक पर्यटन का भी एडवरटाइजमेंट भी हो जाए।

 

नदी और वो भी महाकाली के तेज उफान के बीच एक छोटी सी बोट में ऊंची नीची लहरों से जूझने का मजा और रोमांच ही कुछ और होता है,जिन लोगो को राफ्टिंग पसंद है तो उनके लिए व्हाइट वाटर राफ्टिंग से बेहतर रोमांच क्या हो सकता है और वो भी पहाड़ का शुद्ध पानी जिसमें मतवाली चाल में पहाड़ों से उछलती कूदती तूफानी लहरों के बीच समय बिताने एवं बारीकियों को समझने का मौका मिले।

 

राफ्टिंग कराने वाले विनोद धामी ने बताया कि उनकी युवा टीम द्वारा पहाड़ों में पर्यटन को बढ़ावा और स्वरोजगार के रास्ते को खोलने के लिए राफ्टिंग की शुरूवात की गई है ,जिसमे प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा राफ्टिंग कराई जाती है और उसकी बारीकियां भी समझाई जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.