उत्तराखण्डियत की रक्षा को श्रीगणेश का नाम ले निकालेंगे परिवर्तन यात्रा,भाजपा हर मोर्चे पर विफल…हरीश रावत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्डियत की रक्षा को श्रीगणेश का नाम ले निकालेंगे परिवर्तन यात्रा,भाजपा हर मोर्चे पर विफल…हरीश रावत

देहरादून

उत्तराखंड में कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के प्रभारी एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि तीन सितंबर से खटीमा से कांग्रेस परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रही है।

उत्तराखंड में कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के प्रभारी एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि तीन सितंबर से खटीमा से कांग्रेस परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रही है। परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड के सम्मान को लौटाना है ,उत्तराखण्डियत की रक्षा करना है जब यह आर्थिक रूप से प्रदेश को सक्षम बनाने की बात करते हैं तो पहले शिक्षा की बात होती है। फिर चिकित्सा की बात होती है। पिछले साढ़े चार सालों में शिक्षा और चिकित्सा में कोई सुधार नहीं हुआ। इस क्षेत्र में जो कदम हमने बढ़ाए थे, वो भाजपा सरकार ने पीछे कर दिए। नौजवान के पास काम नहीं होगा तो उसमें असंतोष रहेगा। आज ये असंतोष साफ साफ झलक रहा है। हम रोजगार मूलक नीति बनाएंगे। मैं रोजगार पर हमारा क्या स्टैंड है, इस पर भी जल्द आपके सामने सारी बातें रखूंगा।

उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ जनता का असंतोष बता रहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही। भाजपा का शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को लेकर प्रदेश की जनता से किया गया एक भी वादा धरातल पर नहीं उतरा और अब उन्हें विज्ञापनों के माध्यमों से सड़कों पर टांग कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आलवेदर को रोड कष्ट रोड बनकर रह गई है। ये आने वाले दस साल में भी दिक्कत देगी। स्लाइडिंग जोन पर भी कोई कार्य नहीं हुआ।

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में तकनीकि दृष्टि से कोई काम नहीं हुआ। सारे पहाड़ को स्लाइडिंग जोन में बदल दिया गया। हमने अपने कार्यकाल में सिरोबगड़ स्लाइडिंग का समाधान तलाशा। चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो कांग्रेस के बैल हैं। जो काम सौंपेंगे, वो काम हम करेगे। यदि चुनाव लड़ने को कहा जाएगा तो चुनाव भी लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि पलायन रोकने के लिए उत्तराखंड में उद्यान को विकसित करना भी सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने कहा कि हम भू कानून बनाएंगे। जनसंख्या नियंत्रण के लिए जो राष्ट्रीय नीति है, उसी के अनुरूप चलेंगे। उत्तराखंड में धर्म, जाति के आधार पर जनसंख्या दर समान है। केरल की तरह उत्तराखंड शिक्षित है।

उन्होंने कहा कि हमारा तो भाजपा से जन्मजात बैर है। हम लोकतांत्रिक संस्कृति की बात करते हैं, वे एक वर्ग की बात करते हैं। उन्होंने कि मैं अचानक कोई बात नहीं कह रहा हूं। मैने यदि 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही, तो ये मेरा अध्ययन है। हां महिलाओं को रसोई गैस में दो सौ रुपये की सब्सिडी की बात महिलाओं के कष्ट को देखते हुए कहा। हम आर्थिक रूप से एक सक्षम उत्तराखंड बनाएंगे। उन्होंने कहा कि क़ैसी सरकार है कि पंद्रह दिन से नीति – माना घाटी में तमक गदेरा पर पहाड़ टूट कर गिर गया कोई सड़क खोलने को राज़ी नही है तमाम आवागमन बंद है ।इस मौके पर हरीश रावत ने अपने शासनकाल की योजनाओं को भी गिनाया।

इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक दिनेश अग्रवाल, शूरवीर सिंह सजवाण, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.