उत्तराखंड के राज्यपाल को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से हल्द्वानी में अवैध मदरसे को लेकर हुए उपद्रव को लेकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हेतु बजरंग दल ने भेजा ज्ञापन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड के राज्यपाल को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से हल्द्वानी में अवैध मदरसे को लेकर हुए उपद्रव को लेकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हेतु बजरंग दल ने भेजा ज्ञापन

देहरादून

उच्च न्यायालय के आदेश पर अवैध मदरसे को हटाने गई पुलिस व प्रशासन की टीम पर जिहादी भीड़ द्वारा पूर्व तैयारी कर सांप्रदायिक हमला किया गया, पुलिस थाने को आग लगा दी गई, गाड़ियां जला दी गई पुलिस को बुरी तरह पीटा गया, पुलिस जवानों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया, महिला कर्मचारियों के कपड़े (वर्दी )फाड़ी गई, पत्रकारों को मारा गया,नगर निगम कर्मचारियों को पीटा गया एवम अन्य हिंदू समाज पर भी पथराव किया गया, इस घटना से पुलिस के जवानों,पत्रकारों,कर्मचारियों व पूरे उत्तराखंड के आमजन का मनोबल घटा है,अपने घरों एवम अपने बच्चों के भविष्य को लेकर भय बना हुआ है, लोगों को उत्तराखंड कश्मीर बनता दिखाई दे रहा है ।

इससे पहले भी देव भूमि उत्तराखंड में अनेकों घटनाएं हो चुकी हैं, देश की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा पर विकास नगर में एक ही दिन में अनेकों बार पत्थरों से हमला किया गया, अनेकों धर्मांतरण की घटनाएं हो रही है, नाबालिक लड़कियों के बलात्कार कर देह व्यापार मे धकेलने व अपहरण की घटनाएं, पौड़ी लव जिहाद की घटनाएं, गौ हत्याएं कर अवशेषों को सार्वजनिक स्थान व धार्मिक स्थान पर फेंकने की घटनाएं और उत्तराखंड के कई जिलों में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओ की निर्मम हत्याएंये सभी घटनायें उत्तराखंड के लिए चुनौती बनकर खड़ी हुई हैं ।

अत: आपसे अनुरोध है बनभूलपुरा दंगा के आरोपियों पर अतिशक्त कार्रवाई की जाए,जो एक मिसाल बने, दोबारा उत्तराखंड के माहौल को खराब करने एवम देवभूमि को दानव भूमि बनाने का प्रयास कोई न कर सके।

1- सभी प्रमुख आरोपियों पर NSA सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो ।

2 – सभी आरोपियों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी हो ।

3 – सभी आरोपियों के अवैध भूमि पर बने घर तोड़े जाएं ।

(बस्ती को तोड़ने पर रोक है आरोपियों के घर तोड़ने पर नहीं)

4 – अवैध घोषित बस्ती में दिए गए शस्त्र लाइसेंस तुरंत निरस्त हो

5 – उत्तराखंड के सभी संवेदनशील जिलों में खुफिया विभाग, ऐसे जिहादी, आतंकवादी विचारधारा के लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करे ।

6 – संवेदनशील क्षेत्रों में सांप्रदायिक घटनाओं, गो हत्या, लव जिहाद, लैंड जिहाद, लैड जिहाद, सड़क पर नवाज पड़ने पर कार्रवाई करें ।

इन समस्त घटनाओं को शांति बनाने के नाम पर प्रशासन द्वारा बढ़ावा दिया जाता है, जिससे आरोपियों का मनोबल बढ़ता है, और इस प्रकार की दंगा रूपी घटनाएं घटती हैं ।

7-अगर भविष्य में ऐसी घटनाएं हों तो तुरंत दंगाई भीड़ पर गोली चलाने के आदेश दिए जाएं ।

देश की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा पर विकास नगर में हुए पथराव की घटना बेहद संवेदनशील है। पुरोला जिले में धर्मांतरण व नाबालिक लड़कियों के बलात्कार कर देह व्यापार मे धकेलने घटनाएं पौड़ी जिले में घटी दर्जनों लव जिहाद की घटनाएं और गौ हत्याएं कर अवशेषों को सार्वजनिक स्थान व धार्मिक स्थान पर फेंकने की घटनाएं उत्तराखंड के कई जिलों में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओ की निर्मम हत्याएं इन सभी घटनाओं उत्तराखंड के लिए चुनौती बनकर खड़ी हुई है अतः आपसे अनुरोध है वनभूलपुरा दंगा के आरोपियों पर अतिशक्त कार्रवाई की जाए जो एक मिसाल बने दोबारा उत्तराखंड के माहौल को खराब करने का प्रयास कोई न कर सके।

1-सभी प्रमुख आरोपियों पर NSA सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो 2-सभी आरोपियों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी हो।

3-सभी आरोपियों के अवैध भूमि पर बने घर तोड़े जाएं (बस्ती को तोड़ने पर रोक है आरोपियों के घर तोड़ने पर नहीं)

4 अवैध घोषित बस्ती में दिए गए शस्त्र लाइसेंस तुरंत निरस्त हो

5- उत्तराखंड के सभी संवेदनशील जिलों में खुफिया विभाग ऐसे जिहादी आतंकवादी विचारधारा के लोगों पर कार्रवाई करें

6- संवेदनशील क्षेत्रों में सांप्रदायिक घटनाओं गौ हत्या, लव जिहाद, लैंड जिहाद, लैड जिहाद, सड़क पर नवाज पड़ने पर कार्रवाई करें इन घटनाओं को शांति बनाने के नाम पर प्रशासन द्वारा बढ़ावा दिया जाता है जिससे आरोपियों के मनोबल बढ़ाते हैं और इस प्रकार की दंगा रूपी घटनाएं घटती हैं।

7-अगर भविष्य में ऐसी घटनाएं हो तो तुरंत दंगाई भीड़ पर गोली चलाने के आदेश दिए जाएं ज्ञापन देने वालों में विकास वर्मा प्रांत मिलन प्रमुख के साथ जिला अध्यक्ष नवीन गुप्ता आलोक सिन्हा, श्याम शर्मा, प्रेम सेठी, संजीव बालियान, सौरभ गौतम,हरीश कोहली, अमन स्वेडिया , भूपेन्द्र चौधरी, अभिषेक भार्गव,होशियार सिंह ,यशविंदर चौधरी, सिद्धांत बडोनी, राशिराम वर्मा, सचिन, सुमित गुप्ता, चन्दन नेगी, राधे गुप्ता, सोनू गुप्ता आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published.