डोबरा चांटी पुल,प्रस्तावित टैंट काॅलोनी एवम पुर्नवास दुकानों का निरीक्षण करने टिहरी पहुंचे पर्यटन सचिब जावलकर

देहरादून/टिहरी

सचिव पर्यटन, दिलीप जावलकर ने मंगलवार को टिहरी जनपद के डोबरा चांटी पुल और जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित टैंट काॅलोनी की जमीन एवम वहां के पुर्नवास दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी को राजस्व विभाग व टीएचडीसी की जमीन से सभी अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये।

पर्यटन सचिव ने ग्राम गोरंग, किवाड़ गांव, कोटी कालोनी, बादी गांव में प्रस्तावित 13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत सभी कार्यों का निरीक्षण किया। कोटी कालोनी में प्रस्तावित सीप्लैन लैंडिग के लिए वैकल्पिक भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने कोटी कालोनी एरिया के बोटिंग प्वाइंट, लाईटिंग साउड, एमपी थियेटर, मार्केट आदि सभी स्थलों का निरीक्षण किया। पर्यटन सचिव द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए किवाड़ गांव में स्थित होमस्टे का भी निरीक्षण किया। पर्यटन सचिव ने कहा कि पूर्व में वाहय सहायतित योजना को 1200 करोड़ की सैद्धान्तिक सहमति दी गई थी। जिसके अन्तर्गत आज परियोजना स्थलों का निरीक्षण करते हुए उन्हें चिन्हित किया गया।बैठक के दौरान क्राईस्स संस्था द्वारा टिहरी जनपद के लिए तैयार किया गया मानचित्र प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर ईवा आशीष श्रीवास्ताव टिहरी जिलाधिकारी, फिन्चा राम उपजिलाधिकारी टिहरी, रजा अब्बास उपजिलाधिकारी प्रतापनगर, सुरेश सिंह यादव जिला पर्यटन अधिकारी टिहरी, सोबन सिंह राणा जिला साहसिक खेल अधिकारी टिहरी, विजय सिंह सहायक पर्यटन अधिकारी, युवराज सिंह अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग, नवनीत कटारिया अधिशासी अभियंता पेयजल निगम, सहायक अभियंता गढ़वाल मण्डल विकास निगम धस्माना, इसके अलावा पट्टी-पटवारी के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.