देहरादून
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने झाझरा, देहरादून स्थित उत्तराखण्ड सिटी फॉरेस्ट, आनन्द वन का भ्रमण किया। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वे उत्तराखण्ड सिटी फॉरेस्ट देखने अवश्य आए। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने मुख्य वन संरक्षक जयराज को निर्देश दिए कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को इस सिटी फॉरेस्ट का भ्रमण के लिये निमंत्रित किया जाय तथा उनके लिये रात्रि प्रवास की व्यवस्था की जाय। इससे विद्यार्थियों को वनों, वन्य प्राणियों तथा प्रकृति के प्रति रूचि तथा जागरूकता बढ़ेगी। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि लॉकडाउन अवधि के पश्चात लोग मानसिक शान्ति तथा आध्यात्मिक सुकून हेतु उत्तराखण्ड सिटी फॉरेस्ट (आनन्द वन) के भ्रमण पर आ सकते हैं। देहरादून शहर के मध्य यह सुन्दर तथा सुरम्य वन पर्यटन तथा मनोरजंन हेतु उपयुक्त स्थान है। आशा है कि देहरादून में आने वाले पर्यटक यहाँ अवश्य आयेंगे।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने सिटी फॉरेस्ट में वृक्षारोपण किया तथा परिसर में स्थित शिवालय में पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।