पलटन बाजार के व्यापारियों ने अधिकरियों के समक्ष स्मार्ट सिटी के अधूरे निर्माण कार्यो को लेकर जताया विरोध – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पलटन बाजार के व्यापारियों ने अधिकरियों के समक्ष स्मार्ट सिटी के अधूरे निर्माण कार्यो को लेकर जताया विरोध

देहरादून

मुख्य कार्यकारी अधिकारी /जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार के निर्देश पर को स्मार्ट सिटी देहरादून के अपर मुख्य कार्यकारीअधिकारी /अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा द्वारा नगर निगम, जल संस्थान पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, स्थानीय सभासद , व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा स्थानीय व्यापारियों के साथ पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।

व्यापार संघ के अध्यक्ष स्थानीय सभासद तथा व्यापारियों ने स्मार्ट सिटी के द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण हो रही परेशानियों से अवगत कराया।

स्थानीय व्यापारियों तथा ग्राहकों को कम से कम परेशानी एवं असुविधा हो इस कारण स्थल पर व्यापारियों की मांग पर तथा पीएमसी एवं डीएससीएल एवं जल संस्थान के अधिकारियों से विचार-विमर्श कर यह निर्णय लिया गया कि कोतवाली से दर्शनी गेट के बीच मैं वाटर डिस्ट्रीब्यूशन व वाटर हैडर की आवश्यकता नहीं है, इस कारण पूर्व से निर्मित नाली की चौड़ाई व गहराई पर्याप्त होने के कारण इसी नाली के स्लैब को हटाकर जहां जहां आवश्यकता है उसकी मरम्मत कर ठीक से रेट्रोफिट करने के पश्चात इसी नाली को ड्रेनेज हेतु उपयोगी बनाया जाएगा। इस नाली के ऊपर फुटपाथ का कार्य किया जाएगा।यूपीसीएल भी तत्काल अपना कार्य प्रारंभ करेगा। बीएनआर संस्था द्वारा सीवर चैंबर निर्माण का कार्य तथा जल संस्थान द्वारा वाटर पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी के ठेकेदार ने आश्वस्त किया है कि वह तत्काल नाली का निर्माण एवं मरम्मत कार्य प्रारंभ कर देंगे।

जल संस्थान द्वारा वाटर पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है जो लगभग 1 सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा। सभी विभागों को एवं फर्मो /ठेकेदारों को कार्य प्रारंभ कर तेजी से 6 अक्टूबर तक पूर्ण करने के कड़े निर्देश देते हुए शीघ्र अति शीघ्र मजदूरों की संख्या बढाते हुए चेंबर कनेक्टिंग लाइन तथा चेंबर का कार्य पूर्ण करें। इस मार्ग में दाहिनी तरफ सड़क मैं पैच मरम्मत का कार्य जल संस्थान की पाइप के ऊपर लोनिवि द्वारा किया जाना है तथा सीवर लाइन के ऊपर b&r द्वारा किया जाना है।

6 अक्टूबर के बाद पैच वर्क का कार्य उपरोक्त विभागों को करने के निर्देश दिए गए हैं उसके पश्चात सड़क निर्माण का कार्य लोनिवि द्वारा संपन्न कराया जाएगा। संयुक्त निरीक्षण में नगर उपायुक्त श्री जगदीश लाल, स्मार्ट सिटी के सीजीएम इंजीनियर जेएस चौहान व अन्य अधिकारीगण,लोनिवि के अधिशासी अभियंता श्डीसी नौटियाल , मुस्ताक आलम, यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता मुनीष चंद्रा, जितेंन्दु जोशी जल संस्थान के सहायक अभियंता राघवेंद्र डोभाल के अतिरिक्त संबंधित उपस्थित संस्था व ठेकेदारों एवं प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए की कार्य को अधिक से अधिक रात्रि में संपन्न किया जाए तथा जहां पर भी कार्य करें वहां पर सुबह तथा दिन में चलने लायक रास्ता अवश्य उपलब्ध कराया जाए। कहीं भी कोई मलवा ना छोड़े तथा कहीं भी कोई गड्ढा ना रह जाए जिससे व्यापारियों एवं राहगीरों तथा ग्राहकों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।

इस मौके पर निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय नगर निगम पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, दून वैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ,राहुल शर्मा,शेखर फुलारा,हरीश विरमानी, मोहित भटनागर, अशोक अग्रवाल, शोकी सरदार ,हरमीत जायसवाल, तीरथ सचदेवा, चरण सचदेवा, हर्ष कक्कड़, अनमोल आहूजा, भरत गुलाटी, नाजिश हुसैन, राजीव रस्तोगी, हरजीत सिंह,पंकज दीवान, दिव्य सेठी, मन्नू डोरा आदि कई व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.