देहरादून
32वें सड़क सुरक्षा माह-2021 के दूसरे दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार MAD संस्था द्वारा इस वर्ष की थीम सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के अन्तर्गत विभिन्न दीवारों पर पेंटिग तैयार की गई जिसके माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा /यातायात नियमों के सम्बन्ध में संदेश प्रसारित किये जाने का प्रयास किया गया।
जिसमे देहरादून शहर के दिलाराम चौक, यू0के0 लिप्टस, ऑरियेंट चौक, घण्टाघर, दर्शनलाल चौक, प्रिंस चौक, सर्वे चौक, रिस्पना पुल आदि स्थानों पर सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के सम्बन्ध महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ तैयार लगभग 10000 पम्पलेट वाहन चालकों /राहगीरों को वितरित किये गये । इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा तैयार की गई फ्लेक्सी तथा बैनर को शहर क्षेत्र अंतर्गत मुख्य- मुख्य आईलैंड तथा ट्रैफिक बूथ एवं होर्डिंग पर स्थापित किये गये।
जिदको प्रदीप कुमार, निरीक्षक यातायात, राजेन्द्र नाथ , निरीक्षक सीपीयू देहरादून द्वारा सम्पन्न करवाई गई । प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात के अनुसार जनपद पुलिस द्वारा संपूर्ण 32वां सड़क सुरक्षा माह-2021 में निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार प्रतिदिन की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी।