देहरादून
जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अक्षय कोडें पुलिस अधीक्षक यातायात के दिशा-निर्देशन में वीरवार को यातायात जागरुकता अभियान के दृष्टिगत यातायात पुलिस देहरादून एवं उमेश्वर सिंह रावत उप-मुख्य वार्डन ( सिविल डिफेंस ) के नेतृत्व में सिविल डिफेंस द्वारा संयुक्त रुप से देहरादून शहर के मुख्य चौराहों दिलाराम चौक, प्रिंस चौक, बहल चौक, घण्टाघर, दर्शनलाल चौक पर यातायात जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत वाहन चालकों एवं आमजनता को यातायात नियमों एवं सुरक्षा से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी ।
जनता से अपील ….यातायात के व्यवस्थित एवं सुरक्षित व्यवस्था के दृष्टिगत यातायात पुलिस देहरादून सदैव प्रयासरत ।