पिथोरागढ़ ओर देहरादुन के स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन के लिए ट्रायल 28 दिसम्बर से – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पिथोरागढ़ ओर देहरादुन के स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन के लिए ट्रायल 28 दिसम्बर से

देहरादून

प्रधानाचार्य,महाराणा स्पोर्टस कालेज/जिला खेल अधिकारी देहरादून, राजेश ममगांई ने अवगत कराया है कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु उत्तराखड शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं खेल गतिविधियों हेतु जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एस0ओ0पी0) का अनुपालन कराते हुए शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में 08 खेल (एथलेक्टिस, बाॅक्सिंग, बैडमिन्टन, फुटबाल, क्रिकेट, हाॅकी, बाॅलीबाल, जूडो) तथा हरि सिंह थापा स्पोर्टस कालेज पिथौरागढ में 2 (फुटबाॅल व बाॅक्सिंग) प्रवेश हेतु उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों में जिला खेल कार्यालय के अन्तर्गत खेल स्टेडियमों में प्रारिम्भक चयन ट्रायल्स 15 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2020 तक चयन ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश हेतु बालक की आयु 1 जुलाई 2020 को (01-07-2008 से पहले व 30-06-2010 के बाद) 10 वर्ष से कम व 12 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए तथा उत्तराखण्ड राज्य का मूल/स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।

जनपद देहरादून में 28 दिसम्बर 2020 को एथलेटिक्स, फुटबाल, बैडमिन्टन, बाॅलीबाॅल तथा 29 दिसम्बर को बाॅक्सिंग, क्रिकेट, जूडो, एवं हाॅकी का चयन ट्रायल्स प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंनंे बताया कि अन्तिम चयन ट्रायल्स महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून तथा हरि सिंह थापा स्पोर्टस कालेज पिथौरागढ में एथलेटिक्स/बाॅक्सिंग 5 एवं 6 जनवरी 2021, फुटबाल/बैडमिन्टन 07 से 8 जनवरी 2021, हाॅकी /बाॅलीबाल 9 एवं 10 जनवरी 2021, किक्रेट/जूडो 11 एवं 12 जनवरी 2021 को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.