उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन नेगी की माता के निधन पर श्रद्धांजली – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन नेगी की माता के निधन पर श्रद्धांजली

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्बारा राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिह नेगी की माता सुरती देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

29 मार्च सोमवार की देर शाम 3 बजे जगमोहन सिह की माता जी सुरती देवी (75) की अचानक तबियत बिगड़ने के कारण थोड़ी देर बाद 4 बजे देहान्त हो गया वह विगत दो वर्षो से बिमार चल रही थी और घर पर ही दवा चल रही थी। वह अपने पीछे चारो पुत्र व पुत्री व नाती पोते छोड़कर गई अभी सबसे छोटे पुत्र अभी तक अविवाहित हैं जिसके लिए वह प्रयासरत थी। अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर 12-30 हरिद्वार खड़खड़ी घाट पर किया गया।

सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मुख्यतः सुशीला बलूनी , ओमी उनियाल , हीरा सिह बिष्ट अशोक वर्मा,टीटू त्यागी,पृथ्वी सिह नेगी , प्रभुलाल बहुगुणा , रविन्द्र जुगरान , विरेन्द्र पोखरियाल , प्रदीप जोशी , राजेश शर्मा , प्रदीप कुकरेती , मोहन खत्री , जयदीप सकलानी , पूर्ण सिंह लिंग्वाल , कुलदीप कुमार , अमित जैन , राजीव नगर पार्षद , महेन्द्र रावत , रामलाल जी सुमन भण्डारी विनोद असवाल , वीरेन्द्र रावत ,मोहन रावत, भानु रावत , सुरेश कुमार , राजेश पान्थरी , नवनीत गुंसाई , गणेश डंगवाल , वेदा कोठारी , सुदेश सिंह जगमोहन रावत , उक्रांद से प्रमिला रावत , सुनील ध्यानी , सतेन्द्र नोगाई , सतेन्द्र भण्डारी , विजय बलूनी , दीपक बर्थवाल , हरी सिह , हरदीप सिह लक्की , केशव उनियाल , संजय पुण्डीर , मनोज ज्याडा़,मंगेश कुमार , गोपाल रावत व ध्यान सिह रावत के साथ सुल्तान सिह व कैलाश बिष्ट प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.