शहीदों को नमन..राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे राज्य के केबिनेट मिनिस्टर, शहीदों को श्रद्धांजलि दे किया आंदोलन के दिनों को याद

देहरादून

सोमवार 2 अक्टूबर को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा प्रतिवर्ष की भांति प्रातः 10-30 बजे शहीद स्मारक में पृथक राज्य प्राप्ति हेतु मुजफ्फरनगर गोली काण्ड के शहीदों की बरसी पर उन्हें स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गईं।

सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का संचालन पूरण सिंह लिंगवाल और अध्यक्षता वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी केप्टन मोहन सिंह रावत द्वारा की गईं।

सर्वप्रथम प्रातः 8-15 बजे मुख्यमंत्री व मेयर के साथ राजपुर विधायक द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने शहीदों के सपनों के अनुरूप ही आगे बढ़कर सर्वांगीण विकास करेंगे।

उनके साथ राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , मोहन सिंह खत्री ,पूरण सिंह लिंगवाल , बीरा भण्डारी , जितेन्द़ चौहान , लक्ष्मण सिंह विशेष रूप से मौजूद रहें।

शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व पूर्व राज्य मंत्री रवीन्द्र जुगरान ने कहा कि जब हमारे शहीदों को न्याय और प्रदेश वासियों को उनका हक नहीं मिल जाता हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व पूर्व राज्य मंत्री विवेकानन्द खंडूड़ी के साथ ओमी उनियाल ने कहा कि हम उस काली रात को कभी नहीं भूल सकते और आज भी उन कसूरवार लोगो को सजा नहीं मिली जो दुःखद है।

प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व रामलाल खंडूड़ी ने शासन व सरकार से मांग की कि पाठ्यक्रमों में उत्तराखण्ड का इतिहास शीघ्र रखा और पढ़ाया जाय अन्यथा नई पीढ़ी इस ऐतिहासिक आन्दोलन से अनभिज्ञ रहेगी। पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा व वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि हमारी मातृशक्ति और युवाओं ने बढ़चढ़कर इस राज्य के लियॆ अपनी आहुति दी लेकिन न्याय अभी नहीं मिला। हमें शहीदों के सपनों को पूरे करने कि दिशा में कार्य करना होगा।

श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री सुबोध उनियाल एवं सौरभ बहुगुणा के साथ राजपुर विधायक खजानदास द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और सभा में अपनी बात रखते हुये कहा कि हम शहीदों के सपनों को पूर्ण करें यही हमारा उद्देश्य है अपने राज्य आंदोलनकारियों के कल्याण हेतु जो भी सुविधाएं विशेषकर 10% क्षैतिज आरक्षण एक्ट और अन्य सुविधाएं दें सके उसके लिये प्रतिबद्ध है।

श्रद्धांजलि के दौरान विवेकानन्द खंडूड़ी , जगमोहन सिंह नेगी , ओमी उनियाल , रवीन्द्र जुगरान , केप्टन जगमोहन सिंह रावत , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , उषा नेगी , शान्ति भट्ट , विरेन्द्र पोखरियाल , मुन्नी खंडूड़ी , पुष्पलता सिलमाणा , निर्मला बिष्ट , कमला भट्ट , जयदीप सकलानी , अशोक वर्मा , संजय बलूनी , मोहन खत्री , बिश्म्बर दत्त बोन्ठीयाल , वेदा कोठारी , भेरव सेना के संदीप खत्री , विजय पाहवा , गौरव खंडूड़ी , विनोद असवाल , वीर सिंह रावत , सतेन्द्र नौगांई , धर्मपाल रावत , बार एशोसियेशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा सचिव राजवीर बिष्ट व अधिवक्ता शिवा वर्मा , वीरेंद्र गुसांई , मोहन रावत , नरेन्द्र नेगी , विपिन नेगी , नागेंद्र जुयाल , जितेंद्र चौहान , गणेश डंगवाल , नवनीत गुसाईं , सुरेश कुमार , राजेश पान्थरी , शकुन्तला रावत , सुलोचना गुसांई , राजेश्वरी रावत , अजय डबराल पार्वती डोभाल , गोदम्बरी सकलानी राकेश नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.