देहरादून
मुखबिर ने सूचना दी कि सैयदमार्ग घमोलो खुशहालपुर में स्थित झाड़ियों में कुछ लोंगो द्वारा गाय काटी जा रही है।
रविन्द्र सिंह नेगी जब थाना क्षेत्र में थे पुलिस कर्मचारि मौके पर पहुँचे। मुखबिर द्वारा दूर से बताया की ये दो व्यक्ति झाड़ियों में हैं। उन्हीं के द्वारा गाय काटी जा रही है। जिस पर पुलिस उन दोनों व्यक्तियों के पास पहुँची तो वे पुलिस को देखकर भागने लगे। जिनको मौके पर ही पकड़ा गया जिन्होने अपना नाम नौशाद उर्फ मन्नू पुत्र इस्लाम ओर. सलमान पुत्र शमशीर खुशहालपुर देहरादून का होना बताया। जिनके कटी हुई गाय पड़ी थी। जिनके द्वारा बताया गया कि हम दोनों के अलावा गाय काटने में तीन लोग ओर थे। जो अभी गांव की ओर मांस बेचने गये हैं। अभियुक्तों कोको गिरफ्तार किया गया ओर गौवंश अधिनियम के तहत मुकद्दमा पंजीकृत किया गया। उल्लेखनीय है कि सलमान पुत्र शमशीर उपरोक्त पर पूर्व में भी गौकशी के कई अभियोग पंजीकृत किये गये। जिस पर गैगस्टर एक्ट में जिला कारागार शुद्दोवाला भेजा गया था जो कि जमानत पर बाहर है।
गिरफ्तार किए गये अभियुक्त नौशाद उर्फ मन्नू पुत्र इस्लाम उम्र 30 वर्ष ,सलमान पुत्र शमशीर उम्र 28 वर्ष जबकि तीन वांछित अभियुक्तों में आमिर पुत्र दिलबहार,मौसीन पुत्र यामीन,शहजाद पुत्र अख्तर सभी ग्राम खुशहालुपर थाना सहसपुर जनपद देहरादून के निवासी हैं।