देहरादून
वेश्यावृत्ति मे संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए दो पीड़िताओं को छुड़ाया
चेकिंग अभियान चलाते हुए कमला पैलेस तिराहा पर वाहन संख्या uk07 बी यू 5510 स्विफ्ट वी0डी0आई कार को रोकने का इशारा किया तो चालक द्वारा वाहन को तेजी से भगवाने लगा जिस पर पुलिस द्वारा वाहन को रोका गया तो उसके अंदर दो पुरुष व दो लड़कियां बैठी हुई थी चारों लड़के – लड़कियों से उनका नाम /पता पूछा ओर तलाशी ली गई तो उनके पास आपत्तिजनक सामान मिला। दोनों लड़कियों ने बताया कि यह लोग हमसे वेश्यावृत्ति काम कराते हैं। दोनों पीड़ितों को अभियुक्त गणों के चंगुल से छुड़वा कर अभियुक्तों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार का मुकद्दमा पंजीकृत किया गया।
गीरफ्तार अभियुक्तों में मुतालिब पुत्र महफूज निवासी कटला खुर्द बोरखेड़ा नकुड सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 23 ओर समून अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी बहन वाला चमारी खेड़ा सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 28 शामिल थे
चेकिंग के दौरान 5 मोबाइल ,2 पर्स ,एक डिब्बे में आपत्तिजनक सामग्री ,एक वाहन संख्या uk07 5510 ,दो पैकेट मैन फोर्स दवाई भी मिली।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमने टर्नर रोड पर मकान किराए पर ले रखा हैं तथा हमने इस काम के लिए अपनी ऑनलाइन वेबसाइट भी चला रखी है जिस पर हम लोगों द्वारा ग्राहकों को होटल धर्मशाला या फिर ग्राहकों द्वारा बताए गए जगह पर खुद अपनी टैक्सी से छोड़ते हैं हमारा बॉस सचिन कुमार है जो ग्राहकों से पैसों की लेन-देन बात करता है।