शहज़ाद गैंग के दो सदस्य पिस्टल ओर ज़िंदा बुलेट के साथ पुलिस की गिरफ्त में 8 चोरियों का खुलासा

देहरादून
शहर में पिछले महीने ही विभिन्न थाना क्षेत्र के बन्द घरो में हुयी चोरी की घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देशन में शातिर नकबजन/चोरो की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम गठित करते हुए चोरी की घटनाओं का खुलासा किये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया, इस अभियान में जनपद स्तर पर छह अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। उपरोक्त टीमों को जनपद में घटित हुयी नकबजनी/चोरी की घटनाओं के तरीकों का विवरण तैयार कर अपराधियों द्वारा उपरोक्त घटनाओं में अपनायी गयी तरकीबों की समीक्षा कर अपराधियों को पकड़ने के लिये एक विशेष कार्ययोजना तैयार की गयी तथा घटनाओं के खुलासे हेतु गठित टीमों को अलग-अलग कार्य दिये गये। इसमें एक टीम द्वारा पुराने शातिर नकबजनों का सत्यापन किया गया तो दूसरी टीम द्वारा जेल से छूटे नकबजनों की निगरानी की गयी साथ ही साथ अन्य टीमों द्वारा जिन-जिन स्थानों पर चोरी/नकबजनी की घटनायें घटित हुयी थी, उनके आसपास कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित किया गया तथा इन फुटेजों में जितने भी संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये, उनका आपस में मिलान किया गया तथा प्रत्येक संदिग्ध का सत्यापन किया गया। साथ ही साथ ऐंसे मार्गों को चिन्हित किया गया, जिन मार्गों को नकबजन/चोरों द्वारा घटना करते समय अधिकतर प्रयोग किये जाने की सम्भावना रहती है तथा इन मार्गों पर चैकिंग व सत्यापन की कार्यवाही की गयी व सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा की गई जिसके फलस्वरूप जानकारी के आधार पर थाना बसन्त विहार क्षेत्र में शातिर नकबजन शहजाद गैंग के सदस्यों के सक्रिय होने की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिनके द्वारा विगत माह में कई चोरिया विभिन्न थाना क्षेत्र में करना ज्ञात हुआ था ।

इसी क्रम में रात्रि मे काली मन्दिर बसन्त विहार के पास गठित पुलिस टीम के प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवनीत सिंह भण्डारी व टीम सदस्यों को दो सन्दिग्ध व्यक्ति बाइक के साथ बन्द घर के आस पास घूमते दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए अनुभव के आधार पर घेराबन्दी कर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अपना नाम दानिश पुत्र सलीम निवासी जवईपुरा राम नगर चुंगी रुडकी जिला हरिद्वार व अभियुक्त शमीम पुत्र इलियास निवासी ग्राम रामपुर निकट बारातघर थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार बताया, जिनकी तलाशी मे दानिश के कब्जे से एक विदेशी पिस्टल 5 जिन्दा कारतूस व शमीम के कब्जे से एक रिवाल्वर बरामद हुआ । जिन्हे थाने पर लाकर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा साथी शहजाद पुत्र अखलाख उर्फ लक्खा निवासी रामपुर रूडकी जिला हरिद्वार के साथ मिलकर बसन्त विहार के कई पॉश इलाको में बन्द मकानो में चोरी करना स्वीकार किया । इसके अलावा कई अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी करना स्वीकार किये जाने पर देर रात ही उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर टीम द्वारा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर विभिन थाना क्षेत्रों से की गई आठ चोरियों से सम्बन्धित लाखो रुपये की सोने चान्दी ज्वैलरी व कैश बरामद किया गया । गैंग का मुख्य सदस्य शहजाद अभी तक फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु एक टीम पुनः रवाना की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.