मदरसा जाने को कह लापता दो किशोरियों को 24 घंटे से पहले सकुशल किया बरामद, एसएसपी अजय सिंह को परिजनों ने कहा थैंक्स – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मदरसा जाने को कह लापता दो किशोरियों को 24 घंटे से पहले सकुशल किया बरामद, एसएसपी अजय सिंह को परिजनों ने कहा थैंक्स

देहरादून/रुड़की

 

हरिद्वार पुलिस ने 24 घण्टो से पहले ही खोज निकाला दो किशोरीयो को एसएसपी अजय सिंह का किया परिजनों ने धन्यवाद।

 

किशोरियों के गायब होने पर पीड़ित परिवार से खुद मिले थे एसएसपी जल्द सकुशल बरामद करने का दिया था आश्वासन।

घरवालों की डांट से नाराज होकर को रुड़की के जौरासी की 11 व 12 साल की (चाचा-ताऊ की) दो किशोरियों के मदरसे में पढ़ने की बात कह कर एक साथ कहीं गायब होने एवं अगले दिन हरिद्वार पुलिस को सूचना देने पर सम्बन्धित प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा पीड़ित परिवारों से उनके घर जाकर मुलाकात कर तत्काल अपहरण की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाते हुए आश्वस्त किया था कि हर हाल में दोनों किशोरियों को सकुशल बरामद किया जाएगा।

किशोरियों की कोई भी फोटो न होने के बावजूद CCTV कैमरे से फोटो निकालकर तलाश हेतु युद्ध स्तर पर हरसंभव प्रयास करते हुए पुलिस टीम ने दोनो किशोरियों को 24 घंटे से भी कम समय में बरामद कर परिजनों की चिंता दूर की। प्रकरण में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति हरिद्वार श्रीमती अंजना सैनी व अन्य सदस्य मोमा देवी, नीलम मेहता आदि को रिपोर्ट प्रेषित कर उचित आदेश-निर्देश पर किशोरियों से पूछताछ व मेडिकल आदि की वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

बिना कोई अनहोनी हुए 24 घंटों के अंदर अपनी दोनों बच्चियों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा तहे दिल से एसएसपी हरिद्वार एवं रुड़की पुलिस को धन्यवाद कहा गया।

पुलिस टीम में SHO रुड़की देवेन्द्र सिंह, SSI प्रदीप तोमर, SI महेन्द्र पुंडीर,SI करुणा,L.C. रीना और c प्रदीप थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.