पुलवामा में सूरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी,मुठभेड़ रात से अभी तक जारी

देहरादून/जम्मू,पूलवामा

रविवार देर रात से शुरू जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी तक जारी है। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में ऑपरेशन के दौरान एक टॉप आतंकी कमांडर को ढेर करने की खबर मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रविवार रात से ही आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ लैरो-परिगाम इलाके में शुरू हो गई थी। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में ऑपरेशन के दौरान एक टॉप आतंकी कमांडर को ढेर कर दिया, एनकाउंटर के बाद से ही पुलवामा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि इलाके में और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने इलाके में मोर्चा संभाल रखा है। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों द्वारा घेर रखा है। हालांकि स्थानीय लोगों को अपने-अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है। कश्मीर जोन पुलिस ने एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

बताया कि सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के परिगाम गांव में आतंकवादियों की आवाजाही की सूचना मिल रही थी। सूचना के बाद ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। ऑपरेशन के दौरान ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी कमांडर को ढेर कर दिया। बता दें कि इसी दौरान सुरक्षा बलों के हाथ एक और आतंकी भी लगा था जिसको मौके पर ही ढेर कर दिया गया। मारे गए दोनों आतंकियों में से एक का नाम नाम रियाज डार, जबकि दूसरे का नाम खालिद बताया जा रहा है।

बता दें कि सुरक्षाबलों को जैसे ही आतंकी की छिपे होने की सूचना मिली, उन्होंने ठिकाने की घेराबंदी शुरू कर दी इसी दौरान एक मकान में छिपे आतंकी ने घबराहट में ग्रेनेड से सुरक्षाबलों पर हमला करते हुए फायरिंग कर दी। इसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने पहले तो आतंकी ठिकाने से से सटे मकान के लोगों को वहां से निकालकर दूसरे जगह पहुंचाने के बाद आतंकियों पर धुआंधार गोली दाग दी। मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हुए हैं। हालांकि यह मुठभेड़ अभी तक जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.