अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व त्यागी समाज के चिराग स्व. राजीव त्यागी को त्यागी सभा देहरादून द्वारा रविवार को एम डी डी ए कालोनी चन्दर रोड, डालनवाला देहरादून स्थित सामुदायिक भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मौजूद सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर उपस्थित सभी लोग राजीव के आकस्मिक निधन से बहुत व्यथित दिखे । दो मिनट मौन रखने के बाद वक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजीव त्यागी के निधन से त्यागी समाज एवं कांग्रेस पार्टी को भारी क्षति हुई है । वे बहुत ही मृदुभाषी और तार्किक व्यक्तित्व के धनी थे । उनका हमारे बीच से अचानक चले जाना और ऐसे सितारे का डूब जाना कांग्रेस तथा समाज के लिये अत्यंत दुखद है जिन्हें हम कभी न भुला पायेंगे ।उन्होंने समाज को दिशा देने का कार्य किया।सभी वक्ताओं ने कहा कि ईश्वर स्व. राजीव त्यागी को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे । श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सभा संरक्षक हरिराज त्यागी , अध्यक्ष सतीश त्यागी, उपाध्यक्ष सोमदत त्यागी, अनिल त्यागी, सचिव नीरज कांत त्यागी,धीरेंद्र त्यागी,संजय त्यागी, पूर्व पार्षद आनंद त्यागी,टीटू त्यागी, महानगर देहरादून पार्षद श्रीमती प्रवेश त्यागी, मंजू त्यागी ,डा. राधेश्याम त्यागी, आदित्य त्यागी, अर्जुन त्यागी, प्रमोद त्यागी,भीम सिंह करासी,रोबिन त्यागी,मोंटी त्यागी आदि शामिल हुए ।