बाल बैज्ञानिको को मंच उपलब्ध कराना यूकॉस्ट की प्राथमिकता …डॉ राजेन्द्र डोभाल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बाल बैज्ञानिको को मंच उपलब्ध कराना यूकॉस्ट की प्राथमिकता …डॉ राजेन्द्र डोभाल

देहरादून
27वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस यूकॉस्ट में 16 बाल वैज्ञानिको का राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस के लिए चयन

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन दिनांक 07 दिसम्बर, 2019 को यूकॉस्ट के विज्ञान धाम परिसर में किया गया जिसमें राज्य के सभी 13 जिलों के लगभग 95 ब्लॉक से कुल 146 बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ करते हुये डा.राजेन्द्र डोभाल, महानिदेशक, यूकॉस्ट द्वारा बताया गया कि बाल विज्ञान कांग्रेस युवा वैज्ञानिकों हेतु एक ऐसा मंच है जो उनकी प्रतिभाओं को ब्लॉक से राज्य एवं राश्ट्रीय स्तर पर प्रदर्षित करने का अवसर देता है। बच्चों को अपनी वैज्ञानिक चेतना को निसंकोच प्रदर्षित करना चाहिये। यूकॉस्ट राज्य में इस प्रकार के अवसर उपलब्ध करा रहा है जिसका हम सभी को लाभ लेना चाहिये। यूकॉस्ट राज्य में विज्ञान के प्रचार-प्रसार हेतु अनेकों कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है जो राज्य में वैज्ञानिक जागरूकता में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
यह कार्यक्रम यूकॉस्ट एवं स्पेक्स संस्था द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया एवं उत्प्रेरण एवं सहयोग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर 146 बाल वैज्ञानिक, जिसमें छात्र 55 एवं 91 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
विभिन्न विषेशज्ञों द्वारा 16 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया। विषेशज्ञों में डा0 मनमोहन रावत, डा0 कैलाष नारायण भारद्वाज, मनोज कनियाल, डा0 जी0के0 ढींगरा, डा0 षंभू नौटियाल, डा0 अजीत कौर, डा0 पारूल सिंघल, डा0 पूनम गुसाईं, रामदेव घुनियाल, हिमाषुं गोयल, डा0 प्रियंका त्योगी, डा0 प्रभाकर सेमवाल, कंचन डोभाल आदि षामिल थे।

इस वर्ष बाल विज्ञान कांग्रेस की थीम – ‘स्वच्छ, हरित और स्वस्थ राश्ट्र हेतु विज्ञान तकनीक और नवाचार’ है। उक्त बाल विज्ञान कांग्रेस में मुख्य 05 विशयों अन्तर्गत प्रत्येक विशय से 03 युवा वैज्ञानिकों का चयन किया गया।
पारितंत्र एवं पारितंत्र सेवायें –
जोया फईम रजवी, अलमैमिस्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, खटीमा, उद्यमसिंह नगर, नेहा, जी0आई0सी0, मझकोट, चौरास, टिहरी,
आयूष डोभाल, देहरा पब्लिक इण्टर कालेज, बंजारावाला, देहरादून,स्वास्थ्य, स्वच्छता और सफाई व्यवस्था – गौरव सिंह नयाल, जी0आई0सी0, रामगढ़, नैनीताल,सुनीता जोषी, जी0एच0एस0एस0, चिन्नीगोत, चम्पावत,अभिशेक गुसाइं,ए0.एस एस.एस.एल.एस. जी आई.सी, नागदेव पठाल्ड, टिहरी। कचरे से समृद्धि –
प्रदीप,एस.वी.एम.आई.सी.एस., चिन्यालीसौड़, उत्तरकाषी, ध्रुव डाबर, सराफ पब्लिक स्कूल, उद्यमसिंह नगर, हिमांशु गुणवंत, डायनास्टी मॉडर्न गुरूकुल एकेडमी, उद्यमसिंह नगर,समाज संस्कृति एवं आजीविका – प्रियंका चंद, एम0जी0जी0आई0सी0, मुनाकोट, पिथौरागढ़।
पप. अनुपमा, जी0एच0एस0, भिकौना, चमोली, प्रीति, जी0आई0सी0, मोलतारी, उत्तरकाषी,पारिम्परिक ज्ञान प्रणाली –
अभिलाष, जनता इण्टर कालेज, कमलपुर, संगलाकोटी, पौड़ी ,माही सिंघल, एस0एम0एस0 दत्ता मेमोरियल नोजग्ये पब्लिक स्कूल, उद्यमसिंह नगर,अनीष राना, जी0आई0सी0, बोरगांव, टिहरी,
अन्तिम एवं 16वें पुरस्कार के अन्तर्गत षुभम षर्मा, बी0एम0एल0 मुजांल ग्रीन मीडो स्कूल, हरिद्वार का चयन किया गया।
राज्य स्तर से चयनित 16 बाल वैज्ञानिकों द्वारा त्रिवनन्तपुरम, केरल में 27 से 31 दिसम्बर 2019 में आयोजित होने वाली 27वीं राश्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रतिभाग कर राज्य का प्रतिनिधित्व कर गौरव बढ़ायेगें।
समापन सत्र में 2018 के चयनित बाल वैज्ञानिकों का शोध सारांश पुस्तक के रूप में विमोचन किया गया। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय समन्वय डा0 देवी प्रसाद उनियाल एवं सह समन्वय डा0 जगबीर असवाल एवं विकास नौटियाल द्वारा किया गया। मोके पर आयोजक डा0 बृजमोहन शर्मा, सचिव, स्पेक्स द्वारा चयनित युवा वैज्ञानिकों को केरल में आयोजित राश्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस हेतु अग्रिम शुभकामनायें प्रेषित की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.