दून पुलिस ने आपरेशन लगाम के अन्तर्गत एक हफ्ते में 1753 व्यक्तियों के किए चालान वसूला साढ़े 5 लाख का जुर्माना, 126 किए गिरफ्तार

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, वाहन में अवैध रूप से लाठी डण्डे रखने, शराब का परिवहन करने , वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाकर वाहनों का संचालन करने, शराब पीकर वाहन चलाने, सडकों पर रैश ड्राइविंग, स्टंट ड्राइविंग आदि करने वालों तथा वाहनों पर मॉडीफाइड साइलेंसर लगाने तथा अनाधिकृत रूप से हूटर, नामपट्टिका लगाकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध वृहद स्तर पर *”आपेरशन लगाम”* चलाये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके क्रम में सभी प्रभारियों को उक्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सभी थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं।

*ऑपरेशन लगाम* के तहत दून पुलिस द्वारा *विगत एक सप्ताह* में की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है: –

*01: न्यायालय के चालान*: 368

*02: किये गये चालान:* 1260

*03: जुर्माने की राशि:* 550510

*04: किये गये कुल चालान*: 1753

*05: गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की संख्या:* 126

सावधान पुलिस का अभियान लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.