ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के अंतर्गत उत्तराखंड वन विभाग द्वारा कार्बो फाइनेंसिंग के क्षेत्र में 1000 करोड़ के किए गए एमओयू

देहरादून

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन (Global Investors Summit) के अन्तर्गत वन विभाग द्वारा बृहस्पतिवार 7 दिसम्बर 2023 को उत्तराखण्ड सचिवालय परिसर में कार्बन फाइनेसिंग के क्षेत्र में 1000 करोड के निवेश के एमओयू (मैमोरेन्डम ऑफ अन्डरस्टैंडिंग) हस्ताक्षरित किये गये।

उक्त निवेश पर हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री के इकोलॉजी व इकोनॉमी के दूरगामी विजन एवं वन मंत्री के वनों के प्रबन्धन में जन सहभागिता व समुदाय हेतु वानिकी (Forestry for People) की नीति के अनुरूप किये गये।

यह एमओयू कार्बन फाइनेसिंग के क्षेत्र में उत्तराखण्ड वन विभाग की ओर से आरके सुधाशु, प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण एवं रिन्यू पावर सिनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, गुरूग्राम के मध्य हस्ताक्षरित किया गया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर श्री अनूप मलिक, प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), उत्तराखण्ड एवं श्री जी०एस० पान्डे, अपर प्रमुख वन संरक्षक, नियोजन एवं वित्तीय प्रबन्धन, उत्तराखण्ड उपस्थित रहे।

इस एम०ओ०यू० के हस्ताक्षर होने से परियोजना के आरम्भिक 3 से 4 वर्षों में 4000 मानव दिवस प्रति हैक्टेयर सृजित होंगे, तथा उसके उपरान्त परियोजना की शेष अवधि 05-30 वर्ष में 1000 मानव दिवस प्रति हैक्टेयर के रोजगार सृजित होंगे। इस प्रकार उक्त निवेश से उत्तराखण्ड वन विभाग हरियाली में वृद्धि के साथ-साथ बड़ी संख्या में हरित रोजगार (Green Employment) सृजित होगा।

इस निवेश के अन्तर्गत दिसम्बर-2023 से नियोजन प्रारम्भ कर जून-2024 से क्रियान्वयन किया जायेगा। वन विभाग में पहली बार कार्बन फाइनेन्सिंग हेतु निजी निवेश किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत वृक्षारोपण आदि गतिविधिया की जायेंगी, जिनसे प्राप्त होने वाले कार्बन क्रेडिट को अन्तर्देशीय व अन्तर्राष्ट्रीय कार्बन बाजार में विक्रय किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.