राज्य स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत लोकनृत्य में केजीबीवी देशाईथल पिथौरागढ़,रोल प्ले में रायका सिंधीखाल पौड़ी,भाषण में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रुड़की,निबंध लेखन में प्रथम स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रुड़की ने हासिल किया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत लोकनृत्य में केजीबीवी देशाईथल पिथौरागढ़,रोल प्ले में रायका सिंधीखाल पौड़ी,भाषण में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रुड़की,निबंध लेखन में प्रथम स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रुड़की ने हासिल किया

देहरादून/रुड़की

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में उत्तराखंड राज्य स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम(NPEP) 2023 का आयोजन एससीईआरटी देहरादून के तत्वाधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ निर्देशक बदना गबर्याल अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड देहरादून ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में अपर निदेशक अजय नौडियाल, संयुक्त निदेशक आशा रानी पैन्यूली, सहायक निदेशक केके विजलवान ,राज्य समन्वयक डॉ ऊषा कटियार, गंगा गुघतियाल ,देवराज सिंह राणा एससीईआरटी देहरादून,कार्यक्रम संयोजक केके गुप्ता मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार सम्मिलित हुए।

निदेशक ने विभिन्न जनपदों से आए हुए छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी और सभी छात्र-छात्राओ इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जैसे पर्यावरण संरक्षण ,मादक पदार्थ के सेवन पर रोकथाम ,वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं देखभाल करना, अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में चार प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें लोक नृत्य, रोल प्ले ,भाषण और निबंध लेखन शामिल है।

लोक नृत्य प्रतियोगिता में

प्रथम स्थान केजीबीवी देशाईथल पिथौरागढ़ ,द्वितीय स्थान राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार पौड़ी गढ़वाल,तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज पुलहिंडोला जबकि

रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रायका सिंधीखाल पौड़ी गढ़वाल, द्वितीय स्थान के जी बी वि देशाईथल पिथौरागढ़ ,तृतीय स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज फाजलपुर मेहरौला उधम सिंह नगर को मिला।

भाषण प्रतियोगिता प्रथम स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रुड़की,द्वितीय स्थान अनम सिंह असवाल इंटर कॉलेज बोहाला बागेश्वर,तृतीय स्थान राइका दैडा रुद्रप्रयाग को मिला।

निबंध लेखन प्रतियोगिता प्रथम स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रुड़की हरिद्वार,द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज बोहाला बागेश्वर,तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार रुद्रप्रयाग को मिला।

कार्यक्रम का मंच संचालन डा संतोष कुमार चमोला इस कार्यक्रम में आकांक्षा राठौर खंड शिक्षा अधिकारी रुड़की , सुबोध कुमार मलिक प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की, डाइट रुड़की से जिला समन्वयक जान आलम डॉ अशोक सैनी ,नरेंद्र वालिया, मुजीब अहमद ,वैष्णव कुमार, सरस्वती पुंडीर ,संदेश चौधरी, प्रेरणा बहुगुणा ,भूपेंद्र सिंह देवयानी, कविता वर्मा, अनिल धीमान, अनीता नेगी ,अंजुम मलिक, राजीव आर्य, शिप्रा राजपूत, प्रधानाचार्य में पूनम राणा कमलेश पंवार नीलम कटियार आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.