स्वच्छ जल स्वच्छ मन प्रोजेक्ट के अंतर्गत निरंकारी मिशन कार्यकर्ताओं ने की त्रिवेणी घाट की सफाई,सम्पूर्ण भारत में 1100 स्थानों पर 27 राज्यों के 1.,5 लाख सेवादारों ने की भागीदारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

स्वच्छ जल स्वच्छ मन प्रोजेक्ट के अंतर्गत निरंकारी मिशन कार्यकर्ताओं ने की त्रिवेणी घाट की सफाई,सम्पूर्ण भारत में 1100 स्थानों पर 27 राज्यों के 1.,5 लाख सेवादारों ने की भागीदारी

देहरादून/ऋषिकेश

संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन आशीर्वाद से ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ किया गया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ‘जल संरक्षण’ तथा इसके बचाव हेतु अपनायी जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है।

इस परियोजना का मुख्य बिन्दू जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच ‘जागरूकता अभियान’ के माध्यम से उन्हे प्रोत्साहित करना है।

संत निरंकारी मिशन कीड परियोजना में संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 1100 स्थानों के 730 शहरों, 27 राज्यों में करीब 1.5 लाख स्वमसेवको ने भागीदारी की।

इसी कड़ी में ऋषिकेश की शाखा द्वारा त्रिवेणी घाट व आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक रायवाला, भोगपुर व ऋषिकेश के लगभग 500 स्वयंसेवकों ने सघन सफाई अभियान चलाकर कई बोरी कूड़ा एकत्रित कर गंगा जी के किनारों को साफ किया। नगर निगम के माध्यम से कूड़े को उचित स्थान तक भेजा गया। सर्वप्रथम सेवादल एसएनसीएफ व साध संगत के स्वयंसेवक त्रिवेणी घाट पर एकत्रित हुए और मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह की उपस्थिति प्रार्थना हुई।

कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि निरंकारी मिशन निरंतर समाज को जागरूक करता रहा है जिसमे सफाई अभियान, पौधा रोपण रक्तदानआदि मुख्य है। मिशन का कार्य स्वच्छ जल स्वच्छ मन सरहनीय है।

वही महापौर अनीता ममगाई ने भी सफाई अभियान में भागीदारी की कहा की स्वच्छता अभियान में नगर निगम मिशन के साथ है। कहा कि जैसा पियंगे पानी वैसी होगी वाणी। पानी शुद्ध होने से ही हमारा जीवन भी सुंदर और शुद्ध होगा। आज जिस प्रकार निरंकारी मिशन युवाओं को साथ लेकर यह सफाई अभियान कर रहा है हमारे युवाओं को जागृत कर रहा है यह समाज और देश के लिए बहुत ही जरूरी है। कार्यक्रम में संयोजक, ज्ञान प्रचारक, सेवादल के सभी अधिकारी मैाजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.