हरे भरे पेड़ो को काटने के विरोध में डीएम को दिया संयुक्त नागरिक संगठन ने ज्ञापन

देहरादून

संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून क़ी पहल पर कई सामाजिक संगठन व पर्यावरण संस्थाओ के प्रतिनिधि मण्डल द्वाराहजारो पेड़ो के कटान पर रोक लगाने, कंक्रीट के जंगल की जगह यहां हरे भरे पेड-पौधे उगाने, पर्यावरण संरक्षण के लिए राज्यपाल उत्तराखंड को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया।

जिलाधिकारी द्वारा कोर्ट अदालत सुनवाई मे व्यस्तता के चलते ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को प्रेषित किया। ज्ञापन देते हुए अध्यक्ष ब्रिगेडियर के जी बहल व सचिव सुशील त्यागी ने कहा कि प्रदेश मे विकास योजनाओं के तहत जहां भी वृक्षों का कटान हो किया जा रहा है उसके बदले पहले वृक्षारोपण व अपने पर्यावरण को मध्यनजर रखते हुए कार्य योजना तैयार क़ी जाय अन्यथा आने वाले समय मे वानिकी संतुलन और पर्यावरण को स्वच्छ रखने मे गहरा संकट पैदा हो जाएगा।

ज्ञापन देने वालों मे ब्रिगेडियर के जी बहल , सुशील त्यागी, सेवा सिंह मठारु, रवि सिंह नेगी,प्रदीप कुकरेती, जितेन्द्र डण्डोना, आर एस केन्तूरा,प्रकाश नागीया, मुकेश नारायण शर्मा जी, एसo एसo खैरा, आशा टम्टा, स्वेता राज, तलवार एवं प्रभात डण्डरियाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.