देहरादून
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई के नेतृत्व में चेयरमैन यूथ एक्टिवटी डॉ . प्रेम कश्यप और प्रदेश संगठन मंत्री जी. एस . आनंद और प्रिन्सिपल जतिन सेठी पेस्टल वुड इनके द्वारा निर्णय लिया गया कि सी. बी . एस. इ, आई. सी . एस . इ. उत्तराखंड बोर्ड के टॉपरस को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा
तीनों बोर्ड के राज्य के पहले 5 टॉपरस को और 13 जिलों मे तीनों बोर्ड के टॉपरस (प्रथम द्वितीय तृतीय ) को 5 सितम्बर 2020 को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
उपमा समय समय पर बच्चों की एजुकेशन हेतु हरेला पर्व राम जन्म भूमि के शिलान्यास को लेकर बच्चो को जागरूक करती रही है।इसके साथ साथ कक्षा 1 से 12 तक पेंटिंग,निबन्ध और स्पीच प्रतियोगिता हुई ।
इस अवसर पर आनंद,बलदेव जयसवाल, अमरजीत सिंह कुकरेजा, डॉ. बबीता सहोत्रा,रवि अरोरा,अरुण खरबंदा, रिकी कपूर, अमित भाटिया,मोहित ग्रोवर, सागर मलिक,ऐ. के सूद बी. एस. सोडी आदि शामिल थे।