देहरादून/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के संगम चट्टी के कफलों इलाके के एक रिजॉर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब इलाके के एक रिसॉर्ट में युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। यह घटना शुक्रवार 1 दिसंबर की बताई जा रही है।
हालांकि पुलिस ने पहले इस मामले को आत्महत्या बताया लेकिन युवती के परिजनों ने इसमें हत्या की आशंका जताई है । इसके बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है और घटना को संदिग्ध माना जा रहा है।
घटनाक्रम के अनुसार उत्तरकाशी के संगम चट्टी में स्थित एक रिसॉर्ट में युवती का शव बरामद हुआ है।
सूचना मिलने पर लोग घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों की शिकायत के बाद रिजॉर्ट के दो कर्मचारियों को भी हिरासत में ले लिया गया है। ग्रामीणों ने यौन उत्पीड़न के साथ युवती की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। बताया जा रहा है की युवती 1 साल पहले ही इस रिजॉर्ट में काम पर लगी थी।
मिली जानकारी के बाद ही ग्रामीणों और परिजनों ने रिजॉर्ट के कमरे में जाकर देखा तो अमृता का शव फंदे में लटका हुआ था,और उसके पैर फर्श को छू रहे थे।जिसे देख ग्रामीण और परिजन आत्महत्या न मानकर हत्या का मामला मानकर रिजॉर्ट के दो कर्मचारियों पर आरोप लगाने लगे।लोगो को आशंका है कि अमृता के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के बाद उसकी हत्या की जा सकती है।अनुसार लड़की के परिजनों ने रिसोर्ट के ही दो कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है। सीओ अनुज कुमार का कहना है कि युवती की मौत संदिग्ध लग रही है। ऐसे में शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण साफ हो पाएगा।
बताया गया की घटना के बाद से घटनास्थल पर माहौल इतना बिगड़ गया कि लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने उन दो कर्मचारियों पर अपना गुस्सा उतारा और दोनो को जमकर पीट दिया । फिलहाल पुलिस में उन दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है।
हालांकि युवती के परिजनों और स्थानीय लोगों ने वहां पर हंगामा कर दिया और पुलिस को युवती का शव ले जाने नहीं दिया लेकिन जैसे तैसे पुलिस ने मामला शांत किया और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद भाजपा ने सरकार की तरफ से अपना पक्ष रखा और कहा कि प्रदेश मे कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के आरोप निराधार और तथ्यपरक है। राज्य की हर बेटी एक समान, उत्तरकाशी के मामले मे एसआईटी कर रही जांच
ड़ने को कांग्रेस की अवसरवादी चाल बताते हुए कहा कि भाजपा के लिए से सभी बेटियां एक समान है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता चौहान ने कहा कि उत्तरकाशी के अमृता प्रकरण मे एसआईटी जांच चल रही है और वह 5 दिन मे जांच रिपोर्ट देगी। एसआईटी जांच मे जिले से बाहर के अधिकारी जांच कर रहे है। तीन सदस्यीय डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमोर्टम किया है। जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अंकिता के हत्यारे भी गहन जांच प्रक्रिया के बाद सलाखों के भीतर हैं
प्रदेश भर मे अधिकांश मामलों मे जांच के बाद खुलासे और कार्यवाही हुई है।