उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के दौरान हंगामा कर रहे कॉंग्रेस के सभी विधायकों को एक दिन के लिए किया निलंबित

देहरादून/गैरसैंण

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कॉंग्रेस के सभी विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया।

गैरसैंण में आयोजित विधान सभा सत्र में विशेषाधिकार हनन मामले को लेकर विपक्षी विधायक हंगामा कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विपक्षी विधायक स्पीकर के सामने ही टेबल पर चढ़ गए जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सख्त फैसला लेते हुए उन्हें एक दिन के लिए निलंबित कर दिया।

कांग्रेस के विधायकों ने कागज के गोले बनाकर पीठ की तरफ फेंके।

विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के तेवर तल्ख नजर आए। सबसे पहले विपक्ष ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया।

साथ ही भर्ती घोटाला और गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सदन में हंगामा किया। जिसके चलते अध्यक्ष ने कार्यवाही करते हुए एक दिन के लिए निलंबित कर दिया।

विधायकों पर हुई कार्यवाई के मामले पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने कहा कि जिस मामले को उठाकर विपक्ष हंगामा कर रहा था वो कोर्ट में विचाराधीन है ऐसे में इस मामले पर सदन में कैसे चर्चा हो सकती है। उनके अनुसार विपक्ष ने हंगामा कर मर्यादा लांघ दी।जिसके चलते ही उनपर कार्यवाई हुई है।

विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने कहा कि कांग्रेसी विधायकों का सदन के अंदर आचरण ठीक नहीं था अगर उनको कोई बात करनी थी तो पहले मेरे से सीधे तौर पर उनको बात कर लेनी चाहिए थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.