उत्तराखंड कैबिनेट मिनिस्टर सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव, रिपोर्ट आने के बाद खुद ही हुए आईसोलेट

देहरादून

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना के लक्षण होने पर बहुगुणा ने मंगलवार को कोविड टेस्ट कराया जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद बहुगुणा ने खुद को आईसोलेट कर दिया है।

उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड जांच कराने का अनुरोध किया है। इधर बहुगुणा के कोविड पॉजिटिव आने के बाद हडकंप मच गया है।

सौरभ बहुगुणा सोमवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री स्व हेमनती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे जिनमें मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ हीं मेयर सुनील उनियाल।गामा,गणेश जोशी,खजान दास सहित कई कैबिनेट मंत्री और पार्टी के नेता मौजूद थे।

यहां शोचनीय विषय ये है कि पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में भी कोरोना केसों में लगातार इजाफा बढ़ता नज़र आ रहा है। कल भी एक स्कूल में आज दो स्कूलों में भी कोरोना की खबर से स्कूल के बच्चों और परिजनों की टेंशन बढ़ रही है और स्कूल कोरोना के मामलों को सीरियसली लेने को तैयार ही नही हो रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.