देहरादून
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में वकीलों एवं डाॅक्टरों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कांग्रेस का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर गोदियाल ने कहा कि हम कांगे्रस पार्टी में उन सब लोगों का स्वागत करते हैं जो निस्वार्थ रूप से कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना चाहते है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार देष में अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है हम सबने ऐसे अराजक तत्वों का मिलकर मुकाबला करना है, जो देष को जाति, धर्म एवं वर्ग के नाम पर बाॅटकर सत्ता हासिल करना चाहते है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांगे्रस पार्टी है जिसने सदैव देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है और जिसका गौरवषाली इतिहास रहा है। दूसरी तरफ ऐसे लोग है जिन्होंने सत्ता में बने रहने के लिए देष की जनता को गुमराह करने का काम किया है।
पार्टी में सम्मिलित होने वालों में भाजपा छोड़ कर आये अकबर अली एडवोकेट, रेणुपाल एडवोकेट, मैनूदीन व्यापाारी, इं0 अब्दुल अजीज, डाॅ0 मुकल षर्मा, डाॅ0 सना मंदूरी, डाॅ0 गीाता चोधरी, ई0 एम0 ए0 अंसारी, ललित बैध एडवोकेट, अमन टाकुरी, सुनील थापा, कुलदीप सिंह एडवोकेट, मोहिर बलौधी, व्रिकान्त चन्देल, नषी करैषी, मकेष चन्द थे।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी गढ़वाल मण्डल गरिमा महरा दसौनी, महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी, दिवाकर चमोली, राजेष चमोली, अमरजीत सिंह, शान्ति रावत, मंगल सिंह आदि उपस्थित थे।