वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे प्रदेशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए उत्तराखंड सरकार एवं भाजपा पूर्णतः सजग….खजानदास

देहरादून

वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे प्रदेशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए उत्तराखंड सरकार एवं भाजपा पूर्णतः सजग है उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक के उत्तम स्वाथ्य, सुरक्षा एवं रोजी-रोटी के लिए उत्तराखंड सरकार कृत संकल्पित हैं।
यह बात कोविड महामारी के दौरान विधायक निधी से एक करोड़ की राशि स्वास्थ्य संबधी उपकरणो एवं तत्संबधी कार्यो पर दिये जाने वाले सवालो के जबाब में राजपुर रोड़ विधानसभा के विधायक एवं भाजपा प्रवक्ता उत्तराखंड प्रदेश खजानदास ने कहें।
उन्होंने कहा है कि इस धनराशी से जनमानस को अधिक से अधिक सहयोग एवं लाभ पहुँचाया जा सके इस हेतु उन्होनें जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून को निर्देश दिए हैं कि वर्तमान हालातो को सुधारने एवं परिस्थितियों से निपटने के जिस भी रूप में धनराशी की आवश्यकता हो वे फोन पर बता सकते हैं और एक मिनट की देरी किये बिना वे तत्काल विधायक निधी से उचित धनराशि की स्वीकृति प्रदान करगें।

विधायक खजानदास ने यह भी बताया कि विधायक निधी के पैसे की मालिक जनता है न कि जनप्रतिनिधी ये पैसा जनता के टैक्स का है किसी जनप्रतिनिधी की बपौती नहीं। दास ने कहा कि जनप्रतिनिधी का काम जनता की बेहतरी के लिए व्यवस्थायें बनाना एवं उनका सही रूप में क्रियान्वयन करना है। इसी के अनुरूप मै, अपनी सम्पूर्ण उर्जा के साथ जनसेवा में लगा हूँ तथा रात-दिन जिस भी रुप में हो सके जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक सेवक के रूप मे हमेंशा समर्पित रहता हूँ।
मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि मेरे देश एवं प्रदेश का हर एक नागरिक एक सजग प्रहरी के रूप में इस कठिन दौर में एक दूसरे की मदद करके शीर्घ ही इस महामारी पर विजय प्राप्त करेगा।

खजान दास ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी राजनैतिक दलो से भी अनुरोध करना चाहता हूँ कि ये समय राजनीति प्रतिस्पर्धा का नहीं अपितु वैश्विक आपदा से निपटने का है।

उन्होनें कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक जमीन से जुड़े व्यक्ति है तथा प्रदेश एवं प्रदेशवासियो की पीड़ा को भलिभाँति समझते है इसी का परिणाम हैं कि उन्होनें अठ्ठारह बर्ष से ऊपर के प्रत्येक युवा/नागरिक की चिन्ता करते हुये फ्री वैक्सीन की घोषणा की है तथा आये दिन तमाम स्वास्थ्य संबधी मामलो एवं विकास कार्यो की निगरानी में लगे रहते हैं।
कहा कि इस महामारी में जिन परिवारो ने अपने प्रियजनो को खोया है मै, उनके दुःख को भलिभाँति समझता हूँ। जान गवाने वाला कोई भी व्यक्ति समाज के लिए एक आकड़ा हो सकता है किन्तु किसी परिवार के लिए वह एक सम्पूर्ण संसार होता है, भगवान संकट की इस घड़ी में उन्हें दुःख सहने की शक्ति दें तथा उनके ऊपर अपना आशीर्वाद बनाये रखें।
एक छोटे से जनसेवक के रूप में मैं, सभी जनमानस से प्रार्थना करता हूँ कि सजग रहें, सर्तक रहे, सुरक्षित रहें और नियमों का पालन करें तथा अनावश्यक घर से न निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published.